दो शिक्षकों के बीच क्यों हुआ विवाद, महिला शिक्षिका ने प्रधान पाठक को चप्पल से क्यों दिया पीट।।

मतदान केन्द्रो की तैयारियों को लेकर दोनों के बीच हुआ विवाद, महिला शिक्षिका ने प्रधान पाठक को चप्पल से दिया पीट।।।

प्रधान पाठक ने मामले की लिखित शिकायत उच्चाधिकारियो से, साथ ही थाने मे भी की रिपोर्ट दर्ज, जहाँ पर पुरे मामले की की जा रही है जाँच पड़ताल।।

पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले के प्राथमिक शाला स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षिका का उन्ही के स्कूल के प्रधान पाठक को चप्पल से मारने का वीडियो शोसल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है। जहां पर पंचायत चुनाव के लिए स्कूल मे बनाए जाने वाले मतदान केन्द्रो की तैयारियों को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और महिला शिक्षिका ने प्रधान पाठक को चप्पल से पीट दिया है मामले की लिखित शिकायत प्रधान पाठक ने अपने उच्चाधिकारियो के साथ ही थाने मे की है जहाँ पर पुरे मामले की जाँच की जा रहे है। दरअसल पूरा मामला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुडी तैयारियो को लेकर है जहाँ पर जिले के गौरेला विकासखंड के धनौली गांव के प्राथमिक शाला मे त्रिस्तरीय निर्वाचन के लिए मतदान केंद्र प्राथमिक शाला स्कूल के कमरे मे बनाया जाना था जिसके लिए वोटिंग की तैयारियों को लेकर प्रधान पाठक भीष्म प्रसाद त्रिपाठी ने विद्यालय का फर्नीचर एक तरफ रखवाया था। 

इसी दौरान सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो वहां पहुंची और फर्नीचर हटाए जाने से नाराज होकर विवाद करने लगीं। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला टीचर ने हेडमास्टर को चप्पल मारने का प्रयास किया। जिसके बाद प्रधान पाठक भीष्म त्रिपाठी ने तुरंत घटना का वीडियो बना लिया। और वीडियो मे महिला सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए मारने की बात कह रही है और चप्पल से मारते नजर आ रही है। वहीं प्रधानपाठक भीष्म त्रिपाठी ने महिला शिक्षिका अर्चना टोप्पो पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उच्चधिकारीयों और गौरेला थाने में लिखित में शिकायत की है। जिस पर मामले मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।।


1. "भीष्म त्रिपाठी पीड़ित प्रधान पाठक प्राथमिक शाला धनौली"।।


"वहीं प्राथमिक शाला धनौली के प्रधान पाठक पीड़ित भीष्म त्रिपाठी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा वीडियो बनाया गया जिसमें सहायक शिक्षक के द्वारा मेरे को चप्पल मारा जा रहा है। जब से मैं दो सालों से प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत हूं। जहां दो साल से मैं सहायक शिक्षक से बात नहीं कर रहा हूं। बात ना करने का कारण इसी तरह से हुज्जत बाजी जैसा बर्ताव करती थी। और बात ना करने की वजह लगातार किसी ना किसी माध्यम से हुज्जत बाजी एवं फसाने कर कार्य करती रहती हैं। वहीं इसकी शिकायत मेरे द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों को की गई है।"


2. जगदीश प्रसाद शास्त्री जिला शिक्षा अधिकारी जीपीएम।।


वही मामले मे जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश शास्त्री का कहना है मामले की जानकारी आई है वीडियो भी शोसल मिडिया मे वायरल हो रहा है किसी महिला प्राचार्य को मौके पर भेजकर जाँच करवाकर पूरी रिपोर्ट ली जाएगी उसके बाद ही मामले मे कोई जवाब दिया जाएगा अभी निर्वाचन कार्य के चलते काफ़ी व्यस्तता होने के कारण मामले मे कोई भी टीम नहीं बनाई जा सकी है।।

Post a Comment

0 Comments