जिले में अंतर्राज्यीय चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपी किए गए गिरफ्तार, आभूषण खरीदने वाले व्यापारी पर भी हुई कार्यवाही।।
आरोपियों से साढ़े पाँच किलो चाँदी, सवा तोला सोना, नगद लगभग ₹43,500, घटना में प्रयुक्त वाहन एवं औज़ार समेत अन्य वस्तुएँ भी हुई बरामद।।
साइबर सेल ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तब मिला चोरों का सुराग।।
पेंड्रा। जिले में अंतर्राज्यीय चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने आभूषण खरीदने वाले व्यापारी पर भी कार्यवाही की गई है। वहीं कार्यवाही में पुलिस ने आरोपियों से साढ़े पाँच किलो चाँदी, सवा तोला सोना, नगद लगभग ₹43,500, घटना में प्रयुक्त वाहन एवं औज़ार समेत अन्य वस्तुएँ भी बरामद किया गया है।।।
दरअसल पूरा मामला जिले में न्यायालय के आसपास स्थित सूने मकानों में लगातार हो रही चोरियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था। वहीं हम आपको बता दें कि गत 12 जुलाई को भी एक अन्य चोर गिरोह को चार लाख रुपए कीमत की मशरूका के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं अब हफ्ते भर में पुनः एक बार से संयुक्त टीम के द्वारा एक अन्य चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।।
वहीं इस मामले में पुलिस टीम की जाँच में यह खुलासा हुआ कि थाना गौरेला के न्यायालय तिराहा के पास 5-6 मार्च 2025 की दरम्यानी रात शिव प्रसाद पेंद्रो के सूने मकान में हुई चोरी तथा 15-16 जून 2025 को सारबहरा फाटक के पास स्व. शंकर कुशवाहा के सूने मकान में हुई चोरी की घटनाओं में उक्त आरोपियों की संलिप्तता पाई गई है। वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि गिरोह पहले शाम को बाइक में घूमकर सूने मकानों की रेकी किया करता था।।।
फिर रात में चोरी करने से पूर्व पुनः एक बार रेकी कर मकान को चिन्हित किया जाता था। इसके बाद मोटरसाइकिल को थोड़ी दूरी पर खड़ा कर गिरोह के सदस्य पैदल जाकर मकान में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। गिरोह में चार सदस्य शामिल थे. जिनकी भूमिकाएँ पहले से निर्धारित रहती थीं। एक या दो सदस्य बाहर निगरानी के लिए खड़े रहते थे जबकि बाकी दो सदस्य बड़े कटर से कुंडा या ताला काटकर मकान में प्रवेश कर चोरी करते थे। वहीं इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की पतासाजी की जा रही है।।।
आरोपियों से लगभग 5.6 किलो चाँदी, सवा तोला सोना, ₹43,500 नगद तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन (एक अपाचे मोटरसाइकिल), बड़ा हैंड कटर, बर्तन आदि मिलकर लगभग 8 लाख रुपए मूल्य का जुमला भी बरामद किया गया है। चोर गिरोह अत्यंत सतर्कता से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। साथ ही आम नागरिकों से अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में जिससे भविष्य में ऐसे अपराधों की रोकथाम में सहायता मिल सके। सफलता के लिए बधाई दी और हौसला सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील भी की गई है।।
1. पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार।।
वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सूरज पटेल पिता प्रेमलाल पटेल, उम्र 23 वर्ष निवासी रामनगर वार्ड क्रमांक 9, थाना रामनगर जिला अनूपपुर, मूलतः सारबहरा का रहने वाला है। 2. पंकज सिंह मरावी, पिता रमेश सिंह मरावी, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 9, थाना रामनगर, जिला अनूपपुर -इसके विरुद्ध थाना अमलई, जिला शहडोल में पूर्व में चोरी के आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में खरीददार प्रिंस सोनी, पिता बृजकिशोर, उम्म्र 32 वर्ष, निवासी जमुनिहा वार्ड क्रमांक 1, केशवाही, थाना बुढार, जिला शहडोल यह चोरी के आभूषण खरीदने वाला एक आदतन बदमाश है, जो गाँव के साप्ताहिक बाजारों में फेरी लगाकर आभूषण बेचता है। जिसे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।।
2. कार्यवाही में इनकी रही अहम भूमिका।।
वहीं इस मामले की कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, डीएसपी साइबर सेल दीपक मिश्रा, एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार के पर्यवेक्षण में, चोरों के मूवमेंट और रूट का पता लगाने तथा उन्हें ट्रेस करने के लिए साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, आरक्षक राजेश शर्मा, इंद्रपाल आर्मो, दुष्यंत कुमार मसराम, थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक अंजना केरकेट्टा, सहायक उप निरीक्षक अशोक सोनवानी, प्रधान आरक्षक देव नारायण राठौर साइबर सेल टीम के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया था।।





0 Comments