जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज के सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की पेण्ड्रा में, जिला कलेक्टर, एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा तैयारी को लेकर किया निरीक्षण।।

जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज के सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की पेण्ड्रा में, जिला कलेक्टर, एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा तैयारी को लेकर किया निरीक्षण।।

25 अक्टूबर से पेण्ड्रा में होगा आध्यात्मिक उत्सव, पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था के कड़े किए गए हैं कड़े इंतजाम।।

पेण्ड्रा। सनातन संस्कृति और भक्ति परंपरा के संत पद्मविभूषण से अलंकृत, परम श्रद्धेय भगवान श्रीराम के परमभक्त, श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर, जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्रीश्री 1008 रामभद्राचार्य जी महाराज के पावन सान्निध्य में पेंड्रा नगर के हाई स्कूल मैदान में आज 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है।।

जहां कथा के लिए विशालकाय पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसमें प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के एकत्र होने की संभावना जताई जा रही है। श्रीमद्भागवत कथा के इस सात दिवसीय आयोजन को लेकर नगर में धार्मिक माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु और भक्तजन इस दिव्य आयोजन की तैयारी में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ जुटे हुए हैं। आयोजन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात जैसे सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।। 

वहीं शुक्रवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के जिला कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत, ओम चंदेल, मुकेश कुमार रावटे, विक्रांत सिंह अंचल, दीपक मिश्रा, श्रीमती निकिता तिवारी ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ कथा स्थल का निरीक्षण किया गया है। वहीं निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंच, दर्शक दीर्घा, वीआईपी क्षेत्र, पार्किंग व्यवस्था और श्रद्धालुओं के प्रवेश मार्ग का बारीकी से अवलोकन किया गया। 

वहीं अधिकारियों ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। कथा स्थल तक श्रद्धालुओं की सहज पहुँच सुनिश्चित करने के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। जिसमें विप एवं साधु संतो के लिए एक प्रवेश द्वार मरवाही रोड स्विमिंग पूल के पास, दूसरा जिला प्रेस क्लब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय मार्ग, में आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि पार्किंग स्थल को मुख्य प्रवेश द्वार से थोड़ी दूरी पर व्यवस्थित किया गया है ताकि यातायात में किसी तरह की बाधा न हो। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस सहायता केंद्र एवं अन्य व्यवस्था भी किया गया है।।।

वहीं वीवीआईपी अतिथियों के आगमन के लिए अलग से विशेष मार्ग निर्धारित किया गया है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं की दृष्टि से भी विशेष तैयारी की गई है। पुलिस विभाग ने कार्यक्रम स्थल के आसपास ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की योजना बनाई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कथा स्थल पर मौजूद रहेगी ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।।।

वहीं आयोजन समिति ने बताया कि प्रतिदिन कथा का प्रसारण बड़े एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भी किया जाएगा, जिससे दूर बैठे श्रद्धालु भी कथा का लाभ उठा सकें। श्रीश्री 1008 रामभद्राचार्य जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित पड़ोसी राज्यों से भी भक्तों के आने की संभावना है। 

वहीं भक्ति, ज्ञान और आध्यात्मिकता से ओतप्रोत यह आयोजन पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उमंग का माहौल लेकर आ रहा है।। वही इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंकज तिवारी, प्रदीप तिवारी, नागेंद्र सुल्तानिया, निलेश पाठक, अज्जू यादव, आनंद गोयनका, बिहारी लाल महलवाला, योगेश तिवारी, सहित आम जन उपस्थित रहे थे।। 

Post a Comment

0 Comments