जिले में हिरण की कैसे हुई मौत, क्या थी वजह।।।।

जिले में कुत्तों के हमले से घायल हुए हिरण की उपचार के बाद हुई मौत, घायल हिरन ग्रामीणों की मदद से दी गई थी वन विभाग को दी गई थी सूचना, घायल हिरण का किया गया उपचार।।


पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले में कुत्तों के हमले से एक हिरन घायल हो गया था। जहां ग्रामीणों और जागरूक लोगो की सतर्कता की वजह से हिरण को बचा लिया गया। लेकिन उपचार के बाद घायल हिरण की उपचार के बाद मौत हो गई थी। फिलहाल वन विभाग के के द्वारा मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। दरअसल पूरा मामला जिले के मरवाही वनमण्डल के गौरेला वन परिक्षेत्र का है जहां मरवाही वनमंडल के निर्माणाधीन नेशनल हाइवे पर पीपरखूंटी में जंगल से भटककर एक हिरन गांव की सीमा के पास आ गया था, जिसे आवारा कुत्तों ने शिकार करने के लिए दौड़ाया था कि तभी ग्रामीणों की नजर पड़ी और ग्रामीणों ने हिरन को बचाया गया और तत्काल इसकी सूचना मरवाही वन मंडल अधिकारी एवं वनविभाग को सूचना दी गई थी। वहीं ग्रामीणों ने हिरन को सुरक्षित रखा और बाद में हिरन के उपचार और सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम पहुंच गई थी जिसके बाद हिरन को वनविभाग को सुपुर्द कर दिया गया था। 

वहीं हम आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार कुत्तों के हमले से एक हिरन घायल हो गया था। जहां ग्रामीणों और जागरूक लोगो की सतर्कता की वजह से हिरण को बचा लिया गया। लेकिन उपचार के बाद घायल हिरण की उपचार के बाद मौत हो गई। वन विभाग अधिकारी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घायल होने का सही पता लग सकेगा।। फिलहाल वन विभाग के के द्वारा मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।।


1. रौनक गोयल मरवाही वन मंडल अधिकारी।

""वहीं मरवाही वन मंडल अधिकारी रौनक गोयल से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि हिरण के घायल होने की जानकारी हमे मिली थी जिसके बाद घायल हिरण का इलाज पशु चिकित्सा एवं वन विभाग के मदद से किया गया था। जहां उपचार के बाद घायल हिरण की मौत हो गई। वही हिरण के घायल होने का कारण नहीं पता चल सका है। फिलहाल हमारे द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।।""

Post a Comment

0 Comments