पेंड्रा बाय पास निर्माण सहित अन्य छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज़िला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट घेराव साथ सौपा गया ज्ञापन।।
हर मुद्दे पर विफ़ल है विष्णु देव सरकार सुशासन मात्र दिखावे बेनर पोस्टरों में ,धरातल पर जनता बेहाल – उत्तम वासुदेव।।
पेंड्रा। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पेंड्रा बाइपास निर्माण, स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सेमरा तिराहे में धरना प्रदर्शन व कलेक्ट्रेट का घेराव का आयोजन किया गया था, पर पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते प्रदर्शनकारी जमकर हंगामा मचाया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, साथ ही उनकी मांगों पर विचार नही हुआ तो आगे उग्र आंदोलन करने की बात कही है। साथ ही छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका के नाम ज्ञापन सौंपा गया।।।
जिला काँग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पेंड्रा बाईपास सड़क निर्माण, किसानों को हो रही खाद बीज की समस्या, अघोषित बिजली कटौती, जिला अस्पताल में आव्यवस्थाएं, शिक्षकों की युक्ति युक्तकरण एवं 10000 विद्यालयों को बंद किए जाने, नई 67 शराब दुकान खोले जाने के एवं छत्तीसगढ़ में व्याप्त समस्याओं के विरोध में जिला कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन व कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया था।।
जिसमे क्षेत्र की समस्यों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सेमरा तिराहे में धरना दिया जिसमें कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला वही जिले के पेंड्रा में बायपास सड़क का निर्माण न होने के चलते लगातार हादसे व जिला अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया, वहीं किसानों को खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता न होने जैसे कई मुद्दों पर घेरा गया था।।
वहीं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में उत्तम वासुदेव ने पेण्ड्रा बाईपास का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पेण्ड्रा से बड़ी बड़ी मालवाहक गाड़ियों का आवागमन होता है बाईपास न होने की वजह से आये दिन दुर्घटनाओं का होना आम बात हो गया है जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण होना चाहिए, संयुक्त महामंत्री मनोज गुप्ता ने कहा शिक्षकों का युक्ति युक्तकरण कर दिया गया है जिस वजह से लगभग 10000स्कूल बंद कर दिये गए हैं जिससे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं सहित पालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जहां छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार एक तरफ स्कूलों को युक्तिकरण के नाम पर बन्द कर रही।।
वहीँ दूसरी ओर 67 नई शराब दुकानों को खोला जा रहा है इससे भाजपा की विष्णु देव सरकार की नियत साफ जाहिर होती है आप छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को शिक्षा से दूर ले चाहते हो और शराब दुकान खोलकर शराबी बनाने का काम करना कहते हो कांग्रेस पार्टी के होते हुए ये हम कभी होने नही देंगे। पूर्व विधायक के के ध्रुव ने कहा जिला अस्पताल में आये दिन अव्यस्था देखी जाती है समय पर मरीजों को इलाज नही मिल पाता जिला अस्पताल सिर्फ रिफर सेंटर बन कर रह गया।।
नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा की विद्युत कटौती की कोई समय सीमा ही नही है जब देखो तब शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक अघोषित बिजली कटौती होती है जिससे किसान के साथ ही आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही जब कांग्रेसी कलेक्टर कार्यालय की ओर जाने लगे तो पुलिस के द्वारा बनाए गए अस्थाई बेरिकेड्स में पुलिस ने प्रदर्शन कारियो को रोक लिया इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद एसडीएम को कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा गया था।।।
जिसमें मुख्य रूप से ज़िलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव, पूर्व विधायक डॉ के के ध्रुव, मनोज गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जालान, रमेश साहू, मनीष केशरी, मदन सोनी, मो इदरीस अंसारी, बूँद कुँवर मॉस्को, प्रशांत श्रीवास, अजीत श्याम, पवन केशरवानी, सादिक़ ख़ान, अशोक शर्मा, शंकर पटेल, अमोल पाठक, गुलाब राज, ओमप्रकाश बँका, अमन शर्मा, रवि राय, अनुज ताम्रकार, विक्की वासुदेव, राजमोहन, राकेश मसीह, बेचू अहिरेष, अर्चना पोरते, नीलेश साहू, श्रीनु राव, तेज राजपूत, गजमाती भानु, मालती वाकरे, शुभम् पेंद्रों, रामरत्न पेंद्रों, राहुल नागेश, रईस ख़ान, राजेंद्र ताम्रकार, भरत यादव, वीरेंद्र बघेल, दया वाकरे, रिंकू शर्मा, आमिर अली, मनोज साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी घेराव में शामिल हुए!!







0 Comments