आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल शुभारंभ कल 13 दिसम्बर से, जिले की आठ टीमें लेंगी हिस्सा।।

आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल शुभारंभ कल से, जिले की टीमें लेंगी हिस्सा, प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अधिकारी कर्मचारियों को मैदान से जोड़ने के साथ जागरूकता का संदेश के लिए किया जा रहा है आयोजित।।

पेंड्रा। शिक्षक मैत्री समूह जिले के द्वारा आयोजित बहुप्रतिक्षित टूर्नामेंट डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दूसरे सीजन फिजिकल कालेज पेंड्रा के मैदान पर 13 दिसंबर से आयोजित हो रहा है इस बार इसमें आठ टीम पुरुष और दो टीम महिला शामिल की गयी है एक लाख रूपये ईनाम राशि मे इस प्रतियोगिता मे दिए जाने के साथ बहुत से आकर्षक उपहार भी दिए जायेंगे।।।

जिला पेंड्रा के अधिकारी कर्मचारी के लिए होने वाले इस आयोजन मे खिलाडी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को तैयार है टीम के नाम भी जिले के सीमा वर्ती क्षेत्र और पर्यटन स्थल के नाम पर रखे गये है। इस बार टीम मे सुपर आइकॉन के रूप मे जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हो रहे जिसमे कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी जीपीएम चैलेंजर, पुलिस अधीक्षक सूरजन राम भगत पेंड्रा ईगल, सीईओ मुकेश रावटे मलनिया मास्टर, अपर कलेक्टर अमित बेक बस्ती बगरा, ओम चंदेल राजमेरगढ़, एसडीएम विक्रांत अंचल गौरेला फाइटर, एसडीएम देवेंद्र सिरमौर मरवाही मेवरिक्स, डीईओ रजनीश तिवारी केवची टस्कर्स, एसडीओपी दीपक मिश्रा पतगवा पेंथर की टीम मे शामिल होंगे।।।

आठ टीमों को दो पुल में विभाजित किया गया जिसके आपस मे मैच होंगे प्रतियोगिता का प्रारम्भ 13 दिसंबर से होगा और लगातार तीन दिवस मे 15 मैच सम्पन्न होंगे और भव्य फाइनल 15 दिसंबर को खेला जायेगा। प्रतियोगिता मे बहुत से आकर्षक पुरस्कार भी दिये जायेंगे इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अधिकारी कर्मचारियों को मैदान से जोड़ने के साथ जागरूकता के संदेश जैसे मत अधिकार का प्रयोग करना, यातायात नियमों का पालन, वनो को आग से सुरक्षा, जल संरक्षण, बालिका शिक्षा अनिवार्य, हर बच्चों को शिक्षा से जोड़ना, के साथ नशा मुक्त भारत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि मुख्य उद्देश्य है।।

इस आयोजन मे आप सभी सादर आमंत्रित है इस प्रतियोगिता का लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा और t शर्ट समिति के ओर से प्रदान की गयी है। जिसमे और नया रोमांच सभी खिलाडी मे देखने को मिल रहा हर कोई अपने आप को बेहतर खेलते हुये टीमों को आगे लेकर जाने के प्रयास मे लगातार अभ्यास कर रहा है ये प्रतियोगिता के आयोजन समिति ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली जिसमे आप सभी को सादर आमंत्रित किया है।।

Post a Comment

0 Comments