कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेजी शिकायत।।।
"छाया कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को क्यों भेजी शिकायत, अपने पत्र में क्या कहा छाया कांग्रेस प्रत्याशी ने।।"
पेंड्रा। जिले में नगर पालिका परिषद में संपन्न हुए थे। जिसमें नगर पालिका परिषद पेंड्रा के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी पंकज तिवारी को 199 मतों से पराजित किया गया था। जिसके बाद इस पराजय के बाद पंकज तिवारी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को एक पत्र भेजकर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी के नकारात्मक बयानों पर आपत्ति जताई गई है।
जिसमें नगरपालिका पेंड्रा के अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी रहे पंकज तिवारी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखते हुए कहा गया है कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयदत्त तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इकबाल सिंह, राकेश जालान, मोहम्मद सदीक खान, श्रीमती जलेश सिंह, सौभाग्य सिंह ठाकुर, शशांक शर्मा, सहित कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया गया था। इसके बावजूद, कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 199 मतों से हार का सामना करना पड़ा था और कांग्रेस पार्टी दूसरे स्थान पर रही थी।
वहीं उन्होंने अपने पत्र में कहा गया है कि नगर पालिका पेंड्रा में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कुल 9,216 मतों में से कांग्रेस को 4,967 मत प्राप्त हुए, जो कुल मतों का लगभग 54% है। यह आंकड़ा हाल ही में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिले मतों से अधिक है, जो दर्शाता है कि पेंड्रा में कांग्रेस के प्रति सकारात्मक माहौल है। जिस पर पंकज तिवारी ने आरोप लगाते हुए अपने दिए गए पत्र में कहा गया है कि विजय केशरवानी के नकारात्मक बयानों से कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है और आम जनता में कांग्रेस की छवि धूमिल हो रही है।।।
जिसको लेकर पंकज तिवारी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष से अनुरोध करते हुए कहा गया है कि वे केशरवानी को ऐसी नकारात्मक बयानबाजी से रोकने के लिए सख्त निर्देश दें, ताकि कार्यकर्ताओं का मनोबल बना रहे और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस को नुकसान ना हो। और चुनाव में सहभागिता प्रदान करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस से समर्थित प्रत्याशीयो विजय दिला सके।।

_11zon%20(1).jpg)


0 Comments