जिले के पेंड्रा में किसानो के पैरावट में लगी आग, रिहायशी इलाके में रखा गया पैरावट जलकर हुआ खाक।।
नगर पालिका परिषद पेंड्रा की फायर बिग्रेट टीम ने मौके पर जाकर पाया आग पर काबू, बड़ा हादसा टला। रिहायशी इलाके में आग लगने से हो सकता था बड़ा हादसा, आग लगने का कारण अज्ञात।।
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले के पेंड्रा में किसान के पैरावट में आग लग गई। यह आग रिहायशी इलाके में रखा गया पैरावट जलकर खाक हो गया है।। यह रिहायशी इलाके में आग लगने से हो बड़ा हादसा होने से टल गया था। वहीं आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।। वहीं नगर पालिका परिषद पेंड्रा की फायर बिग्रेट टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया गया था।।
दरअसल पूरा मामला जिले के पेंड्रा के अड़भार गांव का है जहां अडभार में स्थित उरांव पारा में दो किसान धर्म सिंह उरांव पिता महीपत उरांव और अमर सिंह पिता धर्म सिंह के अलग अलग रखे पैरावट में आग लग गई थी। यह आग रिहायशी इलाके में रखा गया पैरावट जलकर खाक हो गया था।। यह रिहायशी इलाके में आग लगने से हो बड़ा हादसा होने से टल गया था। वहीं आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।। वहीं नगर पालिका परिषद पेंड्रा की फायर बिग्रेट के चालक सुशील श्रीवास्तव एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर जाकर पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया था।।
वही हम आपको बता दे की नगर पालिका पेंड्रा में एक ही फायर ब्रिगेड चालक है जिसका स्थानांतरण शासन के द्वारा कटघोरा कर दिया गया है। जबकि इनकी जगह किसी और को फायर ब्रिगेड चालक के पद पर नगर पालिका पेंड्रा में शासन ने नहीं भेजा है। अगर ऐसे में पेंड्रा नगर पालिका से तत्कालीन फायर ब्रिगेड चालक सुशील श्रीवास्तव स्थानांतरण होकर चले जाएंगे तो उनके स्थान पर फायर ब्रिगेड कौन संचालन करेगा।।

_11zon%20(1).jpg)

0 Comments