जिले में एक फिर से हुआ बड़ा सड़क हादसा, हादसे में हुआ मोपेड वाहन और पेट्रोल टेंकर की भिड़ंत।।
हादसे में मोपेड सवार 4 लोगो मे 2 युवको की हुई मौके पर ही मौत, जबकि एक महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम, एक महिला की स्थिति गम्भीर।।
इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की जांच में जुटी।।।
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले में पेंड्रा रतनपुर मुख्य मार्ग पर एक फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां सड़क हादसे में मोपेड वाहन और पेट्रोल टेंकर आमने सामने से भिड़ंत हो गई। वहीं हादसे में मोपेड में सवार चार लोगो मे दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई है। साथ ही एक महिला की स्थिति गम्भीर बनी हुई है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गई है।।।
दरअसल पेंड्रा में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां पेंड्रा थाना क्षेत्र के पेंड्रा रतनपुर मुख्य मार्ग के घटोली गांव के पास पेट्रोल टैंकर गाड़ी नम्बर सीजी 07 सी. एल. 6300 और मोपेड गाड़ी नम्बर सीजी 10 ए. क्यू. 1513 की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जहां हादसे में पेंड्रा की ओर मोपेड में आ रहे मोपेड सवार में दो महिला, दो पुरुष सवार थे। वहीं सड़क हादसे में दो युवक (1) मृतक शैलेन्द्र/पिता गुलाब पनिका अमारु, (2)मृतक सुरेश पिता मैकू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला मृतक अनिता पति सुरेश पनिका की अस्पताल में मौत हो गई। साथ ही एक महिला सोनकुवर पति राजेंद्र पनिका की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां घायल को उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। जहां घायल महिला का इलाज चल रहा है।।
साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही पेंड्रा पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उसे मर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। वहीं पेट्रोल टैंकर पेंड्रा की ओर से रतनपुर की ओर जा रहा था। वहीं हम आपको बता दें कि जिले में अब तक विगत पांच दिन में तीन सड़क हादसे हुए हैं जिसमें सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं।। फिलहाल पेंड्रा पुलिस मृतकों के शव की शिनाख्त करने के लिए परिजनों से संपर्क कर रही है।।।

_11zon%20(1).jpg)

0 Comments