अवैध तरीके से मिट्टी मुरुम का उत्खनन कर बन रहे हैं जानलेवा गड्ढे।।

जिले में अवैध तरीके से मिट्टी मुरुम का उत्खनन कर बन रहे हैं जानलेवा गड्ढे, रेल ठेका कंपनी के द्वारा वन भूमि के साथ निस्तारी तालाब को भी नही गया बख्सा।।

अब मामले में अधिकारी रेल कंपनी को नोटिस और कड़ी कार्यवाही किये जाने की कह रहे हैं बात।।

पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। छत्तीसगढ़ पूर्व पश्चिम रेल परियोजना जो पेंड्रारोड़ गेवरारोड रेल कॉरिडोर का ठेका कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल के द्वारा लगातार अवैध तरीके से मिट्टी मुरुम का उत्खनन कर जानलेवा गड्ढे बना रहा है। वहीं पेंड्रा विकास खंड में तो रेल ठेका कंपनी के द्वारा वन भूमि के साथ निस्तारी तालाब को भी नही बख्सा गया है। अब मामले में अधिकारी रेल कंपनी को नोटिस और उसके बाद कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कह रहे है।।

दरअसल छत्तीसगढ़ पूर्व पश्चिम रेल परियोजना के काम करने वाले इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के ठेकेदार में द्वारा पेंड्रारोड के सारबहरा से गेवरारोड तक बनाए जा रहे रेल कॉरिडोर के ठेकेदार के द्वारा लगातार अवैध तरीके से मिट्टी मुरुम का उत्खनन किया जा रहा है।।मिट्टी मुरुम के अवैध उत्खनन के दौरान इनके द्वारा शासन की बेसकीमती भूमि को भी नही बक्शा जा रहा है। वन भूमि के साथ ही राजस्व भूमि और निस्तारी तालाब को भी ठेकेदार के द्वारा उत्खनन कर बर्बाद करने का मामला सामने आया है।।। 

जिसमे पेंड्रा विकास खंड के पास झाबर और कुड़कई गांव की सीमा में रेल ठेकेदार के द्वारा ग्राम पंचायत कुड़कई के माजहाटोला खसरा नंबर 1652 /1 में जमकर उत्खनन कर बड़े बड़े गड्ढे बना दिया गया यहाँ पर 15 से 20 फुट तक गहराई के जानलेवा गड्ढे बना दिया गया यह वन भूमि हरेली सहेली योजना के तहत यहां पर पौधा रोपड़ के लिए सुरक्षित किये गए थे उत्खनन के बाद अब इसके आसपास रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।।। 

हद तो तब हो गई जब रेल ठेका कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल के द्वारा शासन के मनरेगा मद से बनाए गए निस्तारी तालाब को उत्खनन कर बर्बाद कर दिया गया जो अब देखने मे एक विशालकाय खदान के जैसा दिखाई देता है। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो रेल ठेकेदार के द्वारा दबंगई के साथ शाम होते ही अवैध उत्खनन कराया जाता है इनके पास बड़े बड़े विशालकाय मशीन है जिससे कुछ ही समय मे इतना उत्खनन कर लिया जाता है कि उत्खनन वाली जगह में बड़े बड़े गड्ढे बन जाते है।।।

वहीं ग्रामीणों की माने तो निस्तारी तालाब को ठेकेदार के द्वारा उत्खनन कर बर्बाद कर दिया गया ऐसे में मजबूरी है कि वहा से निस्तारी कर रहे है कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। हालांकि जब इस मामले में हमने जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी नम्रता शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे रेल ठेका कंपनी के द्वारा शासकीय तालाब की ख़ुदाई किये जाने की जानकारी मिली मैंने तत्काल पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर अपने उच्चाधिकारियों को दे दिया है। तो वही वन अधिकारी भी वन भूमि में अवैध तरीके से उत्खनन किये जाने के मामले में संबंधित ठेका कंपनी पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कही है।।

"1. अमित बैक एसडीएम पेंड्रारोड।।"

वही एसडीएम पेंड्रारोड़ अमित बेक ने इस मामले में कहा कि सीईओ पेंड्रा के प्रतिवेदन के आधार पर हमने संबंधित को नोटिस जारी किया है पर उनके द्वारा कोई भी जवाब नही दिया गया। वहीं रिमाइंडर भेजकर जवाब मांगा जाएगा अगर कोई जवाब नही मिलता तो एक पक्षीय कार्यवाही रेलवे ठेका कंपनी के खिलाफ़ की जाएगी।।


"2. रौनक गोयल मरवाही वन मंडल अधिकारी।।"


 वही मरवाही वन मंडल अधिकारी रौनक गोयल ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है जहां वन भूमि में अवैध तरीके से उत्खनन को लेकर जांच पड़ताल कर ठेका कंपनी पर कड़ी कार्यवाही कि जाएगी।।

Post a Comment

0 Comments