नगर पालिका अध्यक्ष ने अटल परिसर के निर्माण का किया भूमिपूजन।।
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। नगर पालिका परिषद गौरेला के वार्ड क्रमांक 10 में स्वीकृत अटल परिसर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर कार्य की विधिवत शुभारम्भ किया गया है। दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के स्मृति में समस्त नगरीय निकायों में अटल परिसर के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसका कार्य का भूमि पूजन नगर पालिका परिषद गौरेला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश दुबे के द्वारा किया गया।
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की स्मृति में इस परिषर का निर्माण किया जा रहा है जिसका लाभ नगर को होगा। इस भूमि पूजन के अवसर पर नगर पालिका के सीएमओ नारायण साहू, उप अभियंता स्वप्निल मिश्रा, पार्षद रियाज कुरैशी वार्ड नंबर 09, भाजपा नेता रामप्रकाश सिंह, सहित ठेकदार एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।।

_11zon%20(1).jpg)
0 Comments