जिले के थाने में हत्या का अपराध किया गया दर्ज, दादी पर नाती ने किया चाकू एवं लाठी से हमला, हुई मौत, पुलिस ने आरोपी को लिया गिरफ्त में।।

जिले के थाने में हत्या का अपराध किया गया दर्ज, दादी पर नाती ने किया चाकू एवं लाठी से हमला, हुई मौत, पुलिस ने आरोपी को लिया गिरफ्त में।। 

(पेंड्रागढ़ की खबरें)

पेंड्रा (उज्जवल तिवारी) क्राइम। जिले के मरवाही थाना क्षेत्र मे रिश्तो की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है जिसमे पोते ने अपनी ही दादी की चाकू और डंडे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। मामले मे पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी पोते के खिलाफ 103(1) बीएनएस का अपराध दर्ज कर मामले मे आरोपी पोते को हिरासत मे ले लिया है। आरोपी ने ये हत्या की वारदात रोज रोज के मामूली विवाद के बाद दिया है फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।। दरअसल पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के पथर्री गांव के कुम्हारी मोहल्ला का है जहाँ पर रहने वाली जानकी प्रजापति और उसका पोता बयंत प्रजापति सभी अलग अलग घर मे आजु बाजु रहते थे और जानकी प्रजापति और उसका पोता बयंत प्रजापति दोनों के बीच मे आय दिन कुछ कुछ बातो को लेकर विवाद होते रहता था। बयंत प्रजापति को ऐसा लगता था की उसके लिए उसकी दादी ने कोई व्यवस्था रहने खाने की नहीं की है बस इसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। 

आज भी इसी बात को लेकर बात विवाद दादी पोते मे बढ़ा और विवाद बढ़ता चला गया जिसके बाद नाराज पोते ने घर के परछी मे खाट मे लेटी हुई दादी जानकी प्रजापति के ऊपर डंडे और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।। और वहा से भाग कर दूसरे कमरे मे सो गया तभी घर के दूसरे कमरे मे रहने वाले बयंत के छोटे भाई अभिषेक को ज़ब चीखने चिल्लाने की आवाज आई तो वो घर के परछी मे आकर देखा तो दादी अचेत अवस्था मे खाट मे ही मृत अवस्था मे पड़ी हुई मिली और मृतिका के शरीर मे कई गंभीर चोट के निशान मिले और पूरा शरीर खून मे लथपथ था जिसके बाद उसने मामले की जानकारी तत्काल फ़ोन से अपने रिश्तेदारों को दी और थाने पहुंचकर पुरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने भी तत्काल मामले की शिकायत पर आरोपी पोता बयंत प्रजापति के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत जानकी प्रजापति के हत्या के मामले मे उसके पोते बयंत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत मे ले लिया है और मामले की तफ्तीश मे जुट गई है। वही थाना प्रभारी राज सेंगर की माने तो आरोपी को पुलिस ने हिरासत मे लेकर मामले की तफ्तीश मे जुट गई है।।

Post a Comment

0 Comments