नगर पालिका परिषद पेंड्रा में जीते निर्दलीय प्रत्याशी जाने किस वार्ड मे कौन जीता पार्षद ।।
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी। नगरीय निकाय चुनाव 2025 के चुनाव परिणाम आ चुके हैं। जिसमें नगर पालिका नगर पालिका परिषद पेंड्रा में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है तो वही दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे इसके अलावा तीसरे में भाजपा के प्रत्याशी रहे हैं। वही जीत पर समर्थकों ने ढोल नगाड़े एवं फोड़कर खुशियां मनाएं है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं पिंडर नगर पालिका की जहां तत्काल में अध्यक्ष रह चुके राकेश जलन एक बार फिर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की है। जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज तिवारी को 199 वोटो से हराकर जीत प्राप्त की है। वही हम आपको बता दे की निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान को 3159, तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज तिवारी को 2960, भाजपा प्रत्याशी रितेश फरमानिया 2855, निर्दलीय प्रत्याशी डीवन राठौर को 99, नोटा 70 मत प्राप्त हुए है। वहीं चुनाव परिणाम आने के बाद जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने ढोल नगाड़े एवं पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई गई। साथ ही पेंड्रा नगर पालिका में भाजपा के सात, कांग्रेस के छह, निर्दलीय दो पार्षदों ने जीत हासिल की है।।
इन पार्षदों ने की जीत हासिल।।
वार्ड 1 वेद राम भाजपा जीते
वार्ड 2 सेम कली कोल कांग्रेस
वार्ड 3 सुनीता राठौर भाजपा
वार्ड 4 जय दत्त तिवारी निर्दलीय
वार्ड 5 शरद गुप्ता नंबर भाजपा जीते
वार्ड 6 पारस चौधरी कांग्रेस जीते
वार्ड 7 कुलदीप शुक्ला भाजपा
वार्ड 8 शाहिद राइन कांग्रेस
वार्ड 9 मनीष श्रीवास भाजपा
वार्ड 10 राजेश गुप्ता कांग्रेस जीते
वार्ड 11 अरुणा गणेश जायसवाल भाजपा जीती
वार्ड 12 बजरंग महलवाला कांग्रेस जीती।।
वार्ड 13 राजेश सोनी कांग्रेस जीते
वार्ड 14 देवी प्रसाद निर्दलीय
वार्ड 15 गणेश जायसवाल भाजपा।।

.jpg)

0 Comments