एक बार फिर चैंपियन बनी जिले की महिला कबड्डी टीम ने राजनांदगांव को फाइनल में दि मात।।

एक बार फिर चैंपियन बनी जिले की महिला कबड्डी टीम ने राजनांदगांव को फाइनल में दि मात।।


पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। एक बार फिर से जिले की महिला कबड्डी टीम चैंपियन बनी है। यह महिला कबड्डी की टीम ने राजनांदगांव फाइनल मुकाबले में राजनांदगांव को हराकर किताब जीता है।। दरअसल 7 से 8 फरवरी 2025 तक दो दिवसीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत कोरर विकासखंड भानु प्रतापपुर जिला उत्तर बस्तर कांकेर में आयोजित किया गया था। 
जिसमें जिले के पेंड्रा नगर की महिला टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। जहां महिला टीम ने लीग के सभी मुकाबले में जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। जिसके बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोंडागांव को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। साथ ही सेमी फाइनल मुकाबले में पडागांव जिला कांकेर को मात दी। और फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं फाइनल मुकाबले में राजनांदगांव को हराकर किताब अपने नाम किया एवं जीत का सेहरा अपने सर बांधा है।

Post a Comment

0 Comments