वन विभाग ने भालू की मौत शिकार होने की बात से किया इनकार।।

वन विभाग ने भालू की मौत शिकार होने की बात से किया इनकार, बुजुर्ग होने से हुई भालू की मौत।।

पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। वन विभाग में भालू की मौत को शिकार होने की बात से मना किया है। बल्कि भालू की मौत बुजुर्ग हो जाने की वजह से हुआ है। दरअसल जिले के मरवाही वन मंडल अधिकारी रौनक गोयल ने पत्र जारी करते हुए अपने पत्र में कहा है कि मरवाही वनमण्डल, पेण्ड्रारोड के अंतर्गत मरवाही परिक्षेत्र के उसाढ़ परिसर के कक्ष क्र. 2034 में पानी के कटाव से बने हुए नाली में दिनांक 27.02.2025 को सुबह 6:00 बजे एक नग भालू मृत अवस्था में पाया गया था।।।

भालू के शव को सुरक्षित रखने हेतु 20 मीटर क्षेत्र को रस्सी से बांधकर प्रतिबंधित कर शव को सुरक्षित रखा गया एवं वनअपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था जिसमें शिकार की संभावना को देखते हुए जंगल सफारी रायपुर से डॉग स्कवायड टीम को बुलाया गया एवं शाम को डॉग स्कवायड टीम के द्वारा आस-पास के स्थल के 2 कि.मी. के पूरे क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया गया फंदा, तार, बारूद आदि नहीं पाया गया। तत्पश्चात् पशु चिकित्सक द्वारा शव परीक्षण किया गया जिसमें भालू के पंजे, नाखून, केनाईन इत्यादि सुरक्षित पाया गया।।।

वहीं चिकित्सक के परामर्श अनुसार भालू की मृत्यु वृद्धअवस्था होने के कारण अशंका बताई गई है। वहीं मौका स्थल पंचनामा अनुसार भालू का शव जंगल के अंदर पाया गया है एवं निकटतम गांव की दूरी 3-4 कि.मी. से अधिक है। भालू की मृत्यु से संबंधित जांच कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिसमें मृत्यु के कारणों का पता लगाया जावेगा। वहीं मरवाही वन मंडल अधिकारी रौनक गोयल ने अपने पत्र में कहा है कि शव परीक्षण उपरान्त भालू का शव विधिवत् प्रक्रिया अनुसार दाह संस्कार किया गया है।।

Post a Comment

0 Comments