समाधिस्थ आचार्य संत शिरोमणि श्री 108 विद्यासागर जी महराज के पावन चरणकमल को प्रतिष्ठित करने के लिए जैन समाज के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही निकल गई भव्य शोभायात्रा।।

समाधिस्थ आचार्य संत शिरोमणि श्री 108 विद्यासागर जी महराज के पावन चरणकमल को प्रतिष्ठित करने के लिए जैन समाज के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही निकल गई भव्य शोभायात्रा।।

पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। समाधिस्थ आचार्य संत शिरोमणि श्री 108 विद्यासागर जी महराज के पावन चरणकमल को प्रतिष्ठित करने के लिए जैन समाज के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें इस कार्यक्रम के अवसर पर जैन समाज के द्वारा भव्य शोभा यात्रा जैन मंदिर पेंड्रा से निकालकर नगर भ्रमण करते हुए जैन मंदिर में समापन किया गया था। 

दरअसल यह कार्यक्रम जैन समाज के द्वारा डोंगरगढ़ से पेंड्रा लाया गया। समाधिस्थ आचार्य संत शिरोमणि श्री 108 विद्यासागर जी महराज के पावन चरणकमल को जैन मंदिर में प्रतिष्ठित किया जाएगा।। वहीं जैन समाज के लोगों ने बताया कि समाधिस्थ आचार्य संत शिरोमणि श्री 108 विद्यासागर जी महराज के पावन चरणकमल को सभी स्थानों के जैन मंदिरों में प्रतिष्ठित किया जाएगा।।।

इसी तरह से पेंड्रा के जैन मंदिर में भी चरण कमल को प्रतिष्ठित किया जाएगा।। जहां उनकी पूजा अर्चना की जाएगी। वही जैन समाज के लोगों ने कहा कि चरण कमल को प्रतिष्ठित करने के लिए आज जैन समाज के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें भव्य शोभा यात्रा निकाली गई थी।।।

वही इस अवसर पर प्रमुख रूप से जैन समाज के प्रमोद जैन, संजय जैन, सुधीर जैन, नीरज जैन, अनिल जैन, सुयश जैन, राजकुमार जैन आढ़त, विनय जैन, जिनेन्द्र जैन, नितेश जैन, पारस जैन, सृजन जैन, अंकित जैन, अर्पित जैन, पारस जैन, श्रीमति माया देवी जैन, शिल्पा नीतेश जैन, वर्षा जैन, रेशु जैन, कविता जैन, नंदा जैन, बीनू जैन, शिल्पा सौरभ जैन, पलक जैन, नीतू जैन, विनय जैन, अमर जैन, पीयूष प्रमोद जैन, पीयूष जैन, सुजल जैन, रोमी जैन, वैभव जैन, अनुकल्प जैन, ताराचंद जैन, नरेंद्र जैन, दयाचंद जैन, विजय कुमार जैन, नरेंद्र जैन भाई साहब, सिघई राजकुमार जैन, प्रमोद जैन, राकेश जैन, नितेश जैन, सकेरा जैन, धर्मेश जैन, अक्षय जैन, मोतीचंद जैन, विनीत जैन, पियूष जैन, क्रांति जैन, महेश जैन, अमर जैन, सुनील जैन, गोलू जैन, विन्नी जैन, अरुण जैन, मुकेश जैन, मयंक जैन, अतुल्य जैन, अश्वनी जैन, अरिहंत जैन, कमलेश जैन, सहित जैन समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य एवं महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे।। 

Post a Comment

0 Comments