बायपास नहीं बनने से लोगों में दिखाई दे रहा हैं आक्रोश, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी।।
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले के पेंड्रा में बायपास सड़क निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगो ने मोर्चा खोल दिया है। यह कारण है बढ़ते सड़क हादसों और दिन बा दिन बढ़ते यातायात दबाव के चलते मुख्यमार्ग पर जाम की स्थिति को लेकर स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।। दरअसल वर्ष 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पेंड्रा शहर के लिए 13 किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण का शिलान्यास किया था, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्य नहीं हुआ। इस कारण भारी वाहनों का दबाव नगर में बढ़ता जा रहा है, जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।।।।
स्थानीय लोगो के द्वारा बनाए गए संघर्ष मोर्चा ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि बीते एक माह में भारी वाहनों की चपेट में आने से 15 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। शहरवासियों का कहना है कि यदि जल्द बाईपास निर्माण नहीं हुआ, तो स्थिति और भयावह हो सकती है।स्थानीय लोगो ने आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द पेंड्रा बायपास का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए।हालांकि प्रदेश में जब 2023 में भाजपा की सरकार सत्ता में आई जिसमे 10 फरवरी 2024 को अरपा महोत्सव के दौरान भाजपा के कद्दावर नेता और सासंद बृजमोहन अग्रवाल ने पेंड्रा बायपास सड़क निर्माण कार्य को लेकर घोषणा की और कहा कि एक साल के अंदर पेंड्रा बायपास का काम शुरू हो जाएगा पर आज तक कोई भी काम बायपास को लेकर नही हुआ। हालांकि स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही शासन तक यह मांग पहुंचाएंगे, ताकि बाईपास निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो सके और नागरिकों को राहत मिल सके।।

.jpg)
0 Comments