फिर दिखाई दी आपसी खींचतान, नगर पालिका अध्यक्ष एवं एक पार्षद ने किया शपथ ग्रहण, बाकी पार्षद पूरे कार्यक्रम से बनाए रहे दूरी।।।

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के बाद जीत मिलने पर वापस पार्टी के निलबंन रद्द कर उनके शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुचे पूर्व केबिनेट मंत्री।।


शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में भी कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर खुल कर आई सामने।।

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के सात पार्षद होने के बाद भी सिर्फ नगर पालिका अध्यक्ष एवं एक पार्षद ने किया शपथ ग्रहण, बाकी पार्षद पूरे कार्यक्रम से बनाए रहे दूरी।।।

पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। कांग्रेस से नगरीय निकाय चुनाव में टिकट ना मिलने से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के बाद जीत मिलने पर वापस पार्टी के निलबंन रद्द कर उनके शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुचे पूर्व केबिनेट मंत्री के कार्यक्रम में भी कांग्रेस की गुटबाजी एक बार खुल कर सामने आ गई है। जहां पर कांग्रेस के सात पार्षद होने के बाद भी सिर्फ एक पार्षद ने शपथ ग्रहण किया बाकी पार्षद पूरे कार्यक्रम से दूरी बनाए रहे।। दरअसल नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी में टिकट बंटवारे से नाराज होकर पेंड्रा के तत्कालीन अध्यक्ष राकेश जालान पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में आ गए ।।जिसके बाद पार्टी से बगावत करने के मामले में कांग्रेस पार्टी के द्वारा राकेश जालान सहित 14 कांग्रेसियो का पार्टी संगठन के द्वारा प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया जिसके बाद संगठन के द्वारा सभी 14 कांग्रेसियो का निलबंन रद्द कर उन्हें वापस कांग्रेस में ले लिया गया।।

आज जब काँग्रेस पार्टी में वापसी के बाद राकेश जालान के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व केबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल पेंड्रा पहुचे यहां पर भी कांग्रेस की गुटबाजी साफ साफ देखने को मिली अध्यक्ष राकेश जालान ने शपथ ग्रहण किया उनके साथ कांग्रेस से बगावत किये चंदा जयदत्त तिवारी जोकि निर्दलीय पार्षद का चुनाव लड़कर जीती उन्होंने भी शपथ ग्रहण किया पर कांग्रेस पार्टी के छह नवनिर्वाचित पार्षद कार्यक्रम से दूरी बनाए रखे, हालांकि पूर्व केबिनेट मंत्री भी मंच से कांग्रेसियो को एक जुट होकर काम करने की सलाह देते नजर आए। साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश जालान को बधाई दी। वही कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री के कल जन्मदिन था पर समर्थको ने मच पर ही उनका जन्मदिन मनाया और केक भी कटवाया गया था।। 

वहीं कांग्रेस के नाराज नवनिर्वाचित पार्षदों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद पेंड्रा में कांग्रेस विपक्ष में रहेगी। और जो अध्यक्ष है, वह निर्दलीय है, वह हमारे पार्टी के नहीं हैं। इसलिए हम लोगों के द्वारा शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया गया है।। 

1. राकेश जालान नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष पेंड्रा।।

वहीं नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है। वह उनकी स्वेच्छा है। किसी भी पार्षद पर दबाव नहीं बनाया गया था।। पहले मैं पार्षदों के माध्यम से चुनाव जीता था लेकिन इस बार मुझे नगर की जनता के द्वारा चुनाव जिताकर अध्यक्ष बनाया गया है।। साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल की उपस्थिति में आज मेरे द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण किया हूं।।

Post a Comment

0 Comments