वृक्षारोपण अभियान चलाकर एक ही दिन में हजार पौधों का किया गया रोपण ।।

जिले में आयोजित जिला स्तरीय पौधा रोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, मीडिया, अधिकारी-कर्मचारी सहित सभी वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में लगाए पौधे।।

वृक्षारोपण अभियान चलाकर एक ही दिन में हजार पौधों का किया गया रोपण ।।

पेड्रा। समूचे देश में हरित, स्वच्छ एवं पर्यावरणीय वातावरण निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 'एक पेड मां के नाम" कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम के तहत आज जीपीएम जिले में वृक्षारोपण अभियान चलाकर एक ही दिन में लगभग 35 हजार पौधों का रोपण किया गया है।।।

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान के तहत डोंगरिया में रीपा परिसर, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं शाला परिसर में 1000 पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही जिले के सभी पंचायतों और प्रत्येक प्रधानमंत्री आवासों में पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण अभियान में सभी वर्ग के लोगों ने अपनी मां के नाम की तख्ती के साथ आत्मीयता के साथ पौधों का रोपण किया।।।

पौधों की उपलब्धता वन और उद्यानिकी विभाग की नर्सरी से कराई गई। रोपित किए गए पौधों में आम, अमरूद, कटहल, जामुन, पपीता, बरगद, पीपल, नीम सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे शामिल हैं। कलेक्टर ने पौध रोपण के बाद सभी को पौधों की देखरेख और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।।।

डोंगरिया में आयोजित जिला स्तरीय पौध रोपण कार्यक्रम में जिलापंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गौरेला मुकेश दुबे, अध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही जानकी कुसरो, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक एस आर भगत, वनमण्डलाधिकारी ग्रीष्मी चांद, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे

जिला पंचायत सीईओ सुरेंद्र प्रसाद वैद्य जिला पंचायत सदस्य पवन पैकरा, राधा रैदास, बुंदकुंवर, उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद गौरेला रोशनी तापस शर्मा के साथ ही गणमान्य नागरिक राकेश चतुर्वेदी, लाल जी यादव, बृजलाल राठौर, सचिन जैन, तापस शर्मा, जनपद सीईओ मरवाही विनय सागर, सीईओ पेण्ड्रा नम्रता शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, बिहान समूह की महिलाएं, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी सामूहिक रूप से पौधों का रोपण किया गया था।

Post a Comment

0 Comments