अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा 77वीं स्थापना दिवस के अवसर पर मेधावी छात्र सम्मान एवं कार्यकारिणी घोषणा का रखा गया कार्यक्रम।।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा 77वीं स्थापना दिवस के अवसर पर मेधावी छात्र सम्मान एवं कार्यकारिणी घोषणा का रखा गया कार्यक्रम।।

पेंड्रा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पेंड्रा जिला के द्वारा 77 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मेधावी छात्र सम्मान एवं कार्यकारिणी घोषणा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विकास पांडेय, अति विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, विशिष्ट अतिथि रितेश फरमानिया, सौरभ साहू, पेंड्रा जिला संयोजक स्नेह अग्रहरि, पेंड्रा नगर मंत्री श्रेयांश पांडे की उपस्थिति में रखा गया था।। 

वहीं कार्यक्रम में समीर पैकरा ने कहा कि आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार युवाओं के लिए कार्य करता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाती है। वहीं समीरा पैकरा ने कहा कि हम सब किसी ना किसी तरह से जुड़े हुए है और कार्य कर रहे है। 

वहीं रितेश फरमानिया ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77 वर्ष पूरे हो रहे हैं एबीवीपी शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के अधिकारों और हितों के लिए काम करने वाला एक प्रमुख संगठन है। वह छात्रों को "ज्ञान, शील और एकता" के मूल्यों के साथ राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करता है।।।

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक संगठन ही नहीं बल्कि एक परिवार है। वहीं मेरा मानना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नाम बदलकर अखिल भारतीय परिवार रख देना चाहिए।। क्योंकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक परिवार की तरह कार्य करता है।।।

विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विकास पांडे ने कहा कि एबीवीपी की स्थापना 9 जुलाई 1949 हुआ था इसकी स्थापना इसलिए की गई थी देश आजाद होने के बाद जो मैकाले की शिक्षा व्यवस्था को बदलने एवं सभ्यता एवं संस्कृति को छोड़ने जा रहे थे। उसे बचाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया था। अखिल भारतीय परिषद लगातार हर क्षेत्र में सतत रूप से कार्य करता है और हमेशा हर क्षेत्र में खड़ा रहता है।। देश का युवा कल का नागरिक नहीं है बल्कि आज का युवा नागरिक है। जो अपना व्यक्तित्व निर्माण के साथ-साथ ही चरित्र का निर्माण करते है।।

वहीं कार्यक्रम में सौरभ साहू, स्नेहा अग्रहरि, एवं श्रेयांश पांडेय के द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विषय में जानकारी दी गई थी।। साथ ही इस कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करने के साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी की घोषणा की गई थी। वहीं इस अवसर पर प्रमुख रूप से शुभम पाठक, राम बहादुर सिंह, कुलदीप शुक्ला, जनार्दन श्रीवास, सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।। 

Post a Comment

0 Comments