जिले में नकली चांदी के जेवर बेचकर ठगी करने वाले दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार, दोनो आरोपी को भेजा जेल।।
पेंड्रा। जिले में नकली चांदी के जेवर बेचकर ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। जहां पुलिस के द्वारा ठगी के एक गंभीर प्रकरण में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए नकली चांदी के जेवर बेचकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
दरअसल पूरा मामला जिले के थाना पेंड्रा थाना क्षेत्र का हैं जहां दिनांक 18.07.2025 को दोपहर लगभग 2:00 बजे पेंड्रा स्थित पूजा ज्वेलरी दुकान में दो आरोपी ग्राहक बनकर पहुंचे। उन्होंने दुकान संचालक अनिल सोनी को कुछ पुराने चांदी के जेवर बेचने का प्रस्ताव दिया। बातचीत के दौरान दोनों आरोपियों ने NK70 अंकित चांदी जैसे दिखने वाले नकली धातु के जेवर फर्जी बिल के साथ प्रस्तुत किए, जिनका कुल वजन लगभग 960 ग्राम था।।
जहां दुकानदार को संदेह होने पर तत्काल थाना पेंड्रा को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा दोनों संदेहियों से की गई पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि वे पूर्व से ही इस प्रकार की ठगी की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं और नकली चांदी के जेवर व नकली बिल के माध्यम से विभिन्न ज्वेलरी दुकानों में ठगी को अंजाम देते हैं। वहीं प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने थाना पेंड्रा में बीएनएस की धारा धारा 318(4), 338, 340(2), 336(2), 3(5) BNS एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।।।
वहीं जांच के दौरान दोनों आरोपियों की पहचान मालता बाई पति नंदू चव्हाण (उम्र 38 वर्ष) एवं जुडु चव्हाण पिता मोतीलाल चव्हाण (उम्र 40 वर्ष), निवासी लाडनापुर, थाना संजयपुर, जिला बुलढाणा (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को दिनांक 19.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।।।




0 Comments