सहायक आयुक्त ने विभिन्न दूरस्थ अंचलो के छात्रावास आश्रमों का किया निरीक्षण।।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के द्वारा विभिन्न दूरस्थ अंचलो के छात्रावास आश्रमों का किया गया निरीक्षण।।
पेंड्रा। जिले के दूरस्थ अंचलो क्षेत्र जहाँ विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्र मे ज्यादा वर्षा होने के कारण कुछ ग्रामो मे डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है वहीं कई ग्रामवासी जिसके कारण बीमार पड़ रहे है सम्बंधित ग्राम पंचायतों मे आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास आश्रम भी संचालित है जहां पर विशेष पिछड़ी जनजाति एवं अन्य जनजाति के छात्र छात्राए रह रहे है।।
हांलाकि की अभी तक किसी भी छात्रावास एवं आश्रम से किसी भी छात्र छात्रा को मौसमी एवं संक्रामक बीमारी से सम्बंधित एक भी केस नहीं आया है, इसके बावजूद सहायक आयुक्त गोपेश मनहर के द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए लगातार पूरा दिन एकलव्य आवासीय विद्यालय लाटा, नेवसा कन्या आश्रम चुकतीपानी, बालक आश्रम तवाडबरा, बालक आश्रम आमाडोब, बालक आश्रम केंवची, बालक आश्रम बानघाट, का औचक निरीक्षण किया गया था।।
जहां आश्रम एवं छात्रावासो के साफ सफाई, भोजन सामग्री, दवा आदि के विषय मे सूक्ष्मता से जायजा लिया और प्रत्येक छात्रावास एवं आश्रम मे बने भोजन को भी खुद खाकर उसकी गुणवत्ता की जानकारी ली एवं समस्त छात्रावास अधीक्षक एवं अधिक्षिकाओं को निर्देशित किया गया है कि यह बहुत अच्छी बात है की आश्रम छात्रावास के किसी भी छात्र छात्राओं को मौसमी एवं संक्रामक बीमारी ने नहीं घेरा है।।
इसका मतलब यह नहीं की आपलोग इससे संतुष्ट हो जाए आप सभी अधीक्षक एवं अधिक्षिका विशेष रूप से सतत निगरानी रखे कोई भी खाद्य सामग्री को अच्छे से उसकी गुणवत्ता देखकर ही उसका इस्तेमाल करे साथ ही साग सब्जियों को अच्छे से साफ पानी से धोकर ही उसका उपयोग करें उबला पानी ही छात्र छात्राओं को पीने हेतु उपलब्ध कराए साथ ही यदि किसी भी छात्र छात्रा की तबियत खराब होने की स्थिति मे तत्काल उसका उपचार कराए और कोई समस्या उत्पन्न हो तो तत्काल मुझसे सम्पर्क करे। वहीं इस अवसर पर प्रमुख रूप से अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे थे।।।





0 Comments