पेंड्रा में पार्षद सहित वार्ड वासियों के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत की जा रही है साफ सफाई।।
पेंड्रा। जिले में राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान का आज से शुभारंभ हो गया है। यह अभियान 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। इस वर्ष अभियान की थीम “स्वच्छोत्सव“ रखी गई है, जो जनभागीदारी से स्वच्छता को उत्सव का रूप देने की पहल है।।।
यह अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गांव नगर को स्वच्छ बनाने में श्रमदान कर किया जा रहा है। इसी तरह से पेंड्रा में भारतीय जनता पार्टी की पार्षद श्रीमति सुनीता गोलू राठौर एवं वार्ड वासियों के उपस्थिति मे 17 अक्टूबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत श्रमदान करते हुए साफ सफाई की जा रही है।।
जिसमें पार्षद श्रीमति सुनीता गोलू राठौर, देवशरण गोलू राठौर एवं वार्ड वासियों के द्वारा रानी तालाब, गढ़ी परिसर मे श्रमदान किया गया था।।। साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह के दूसरे दिन वार्ड क्रमांक 3 के युवा टीम एवं वार्ड वासियों के सहयोग से बचरवार मार्ग में ठकुराइन दाई परिसर एवं गढ़ी परिसर में भगवान झगड़ाखाड़ महराज परिसर, साथ ही बचरवार मार्ग में स्थित लाल अमोल सिंह से शासकीय विद्यालय के पास में साफ सफाई किया गया है।।।
वहीं वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता गोलू राठौर ने कहा कि लगातार हमारे एवं वार्ड वासियों के साथ ही युवाओं के द्वारा वार्ड एवं नगर को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा वार्ड में दवाई का भी छिड़काव किया जा रहा है।।
ताकि विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाव हो सके। हमारा वार्ड एवं नगर स्वच्छ एवं सुंदर बन सके।। वहीं इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती सुनीता गोलू राठौर, देवशरण गोलू राठौर सहित बड़ी संख्या में युवा एवं वार्ड वासी की उपस्थिति में किया जा रहा है।।







0 Comments