गौवंश तस्करी करते अंतरराज्यीय पशु तस्करी गिरोह के छह आरोपी को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार।।

जिले में गौवंश तस्करी करते अंतरराज्यीय पशु तस्करी गिरोह के छह आरोपी को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार।।

गौ सेवकों और ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल में की गई घेराबंदी में मरवाही पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मरवाही पुलिस ने की कार्यवाही।।

पेंड्रा। जिले में गौवंश तस्करी करते अंतरराज्यीय पशु तस्करी गिरोह के छह आरोपी को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही गौ सेवकों और ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल में घेराबंदी में मरवाही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल मरवाही थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु तस्करी पर एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए सक्रिय तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना मरवाही क्षेत्र के ग्राम बहरीझोरकी नाका के जंगल में, गौ सेवकों और ग्रामीणों की मदद से की गई घेराबंदी के दौरान छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा कुल तेरह (13) मवेशियों को सुरक्षित बरामद किया गया था।।।

वहीं दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को जिले में सक्रिय गौ सेवकों से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मटियाडांड से कुछ तस्कर अवैध रूप से मवेशी लेकर बहरीझोरकी नाका की ओर जा रहे हैं। जहां ग्रामीणों और गौसेवकों के सहयोग से जंगल मार्ग पर घेराबंदी करते हुए आरोपियों को दबोचा गया था।। जिसमें आरोपीयो के द्वारा मवेशियों को बिना किसी दस्तावेज, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, कलेक्टर से अनुज्ञा पत्र या वैध लाइसेंस के माध्यम से अवैध रूप से दूसरे राज्य मध्यप्रदेश के बरघाट लपटा गढ़ही मार्ग की ओर ले जा रहे थे, जहां से उन्हें बूचड़खानों तक भेजे जाने की तैयारी थी। वहीं पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह कार्य पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं और मुख्य रूप से अर्जुन राठौर इस गिरोह का सक्रिय सदस्य है।।।

आरोपियों से मौके पर 11 मवेशी, 5 रस्सी एवं 5 लाठी बरामद की गईं। वहीं सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना मरवाही में धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम 1960, तथा धारा 61(2), 112 बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। मुख्य आरोपी अर्जुन सिंह राठौर लंबे समय से अंतरराज्यीय स्तर पर गौवंश तस्करी में सक्रिय पाया गया है, जिसकी गिरफ्तारी से तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। वहीं इस प्रकरण में एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन करते हुए आगे और भी गिरफ्तारियां किए जाने की संभावना है।यह संपूर्ण कार्रवाई एसडीओपी मरवाही दीपक मिश्रा के सुपरविजन में संपन्न की गई थी।। 


1. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके से छह आरोपियों को किया गिरफ्तार।।।

वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इन छह आरोपियों अर्जुन सिंह राठौर पिता जगन्नाथ सिंह राठौर (36 वर्ष), निवासी खालबहरा, थाना जैतहरी जिला अनूपपुर (म.प्र.), अशोक कुमार राठौर पिता संतोष कुमार राठौर (30 वर्ष), निवासी खालबहरा, जिला अनूपपुर (म.प्र.), जयप्रकाश सिंहहै मरावी पिता ललन सिंह मरावी (22 वर्ष), निवासी खालबहरा, जिला अनूपपुर (म.प्र.), लवकुश मरावी पिता पूरन सिंह (19 वर्ष), निवासी खालबहरा चौकी वेंकटनगर, जिला अनूपपुर (म.प्र.), सजन सिंह पंडो पिता दूजाराम पंडो (20 वर्ष), निवासी बरेहाडांड, थाना प्रेमनगर जिला सूरजपुर (छ.ग.), गुलाब सिंह नायक पिता संताराम नायक (29 वर्ष), निवासी मटियाडांड, थाना मरवाही (छ.ग.) को गिरफ्तार किया गया हैं।

2. कार्यवाही में इनकी रही अहम भूमिका।।।

वहीं इस कार्यवाही में जिला पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, दीपक मिश्रा, सनीप रात्रे, अजय वारे, पवन राठौर (चौकी कोटमी), प्रधान आरक्षक अजय सिंह (थाना मरवाही), सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह, आरक्षक मनोज मरावी एवं अमितेश पात्रे की अहम भूमिका रही थी।।



3. सुरजन राम भगत जिला पुलिस अधीक्षक।।

वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने कहा कि “मरवाही पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों में पशु तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रखेगी। समाज की भावनाओं को आहत करने वाले ऐसे अपराधों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।” यह कार्यवाही न केवल अंतरराज्यीय गौवंश तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार है, बल्कि यह पुलिस और समाज के बीच समन्वित प्रयास का उत्कृष्ट उदाहरण भी है।।। 

Post a Comment

0 Comments