जिले मे गुरुकुल योगाश्रम का किया गया शिलान्यास, समारोह के अंतर्गत सामाजिक कल्याण की भावना को ध्यान में रखते हुए 500 निर्धन एवं असहाय परिवारों को कंबल किया गया वितरण।।
पेंड्रा। श्रीमद् दयानन्द वेदार्ष महाविद्यालय न्यास के तत्वावधान में संचालित गुरुकुल योगाश्रम, पतरकोनी में नवीन छात्रावास एवं दिव्य यज्ञशाला के शिलान्यास समारोह का भव्य आयोजन देश के विभिन्न प्रांतों से प्रसिद्ध साधु–संन्यासी, वैदिक विद्वान्, शिक्षाविद्, समाजसेवी तथा दानी महानुभावों की गरिमामयी में किया गया था। यह आयोजन वेद–संस्कृति, गुरुकुल परंपरा तथा मानव सेवा के महान आदर्शों को पुनर्स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।।।
वहीं अतिथियों ने कहा कि गुरुकुल योगाश्रम पतरकोनी, श्रीमद् दयानन्द वेदार्ष महाविद्यालय न्यास की एक प्रेरक शाखा है, जहाँ वैदिक शिक्षा, योग–आधारित जीवन पद्धति, और राष्ट्रभक्ति की भावना का पोषण किया जाता है। वहीं नवीन छात्रावास की स्थापना से यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधा का विस्तार होगा तथा नवनिर्मित दिव्य यज्ञशाला में नियमित यज्ञ–संस्कारों के माध्यम से आध्यात्मिक उन्नति का वातावरण निर्मित होगा।।।
वहीं समारोह के अंतर्गत सामाजिक कल्याण की भावना को ध्यान में रखते हुए 500 निर्धन एवं असहाय परिवारों को कंबल वितरण किया, जिससे समाज के वंचित वर्ग को भी सहयोग और स्नेह का संदेश प्राप्त हो। वहीं इस कार्यक्रम में दिनेश विश्वहिंदू परिषद, बिरसा राम यादव, मुकेश दुबे, सुश्री समीरा पैकरा, जितेंद्र भाटिया, गौरव माधव लाल, गीतिका गौरव लाल, पूज्य स्वामी प्रणवानंद जी सरस्वती, आचार्य जय कुमार, डॉक्टर रवीन्द्र, डाक्टर शिवदेव, आचार्य राकेश शास्त्री, जीववर्धन शास्त्री, डाक्टर राम कुमार पटेल, आचार्य निरंजन, डाक्टर निखिल आर्य, स्वामी परमात्मानंद, राकेश यादव, सविता साहनी जी। उपस्थित रहे थे।



0 Comments