अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर संगोष्ठि आयोजित, वक्ता के रूप में कलेक्टर, एसपी, जज एवं अधिवक्ता ने रखी अपनी बात।।
पेण्ड्रा। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर को मल्टीपरपस स्कूल पेण्ड्रा के असेम्बली हॉल में संगोष्ठि का आयोजन पुलिस विभाग के सौजन्य से आयोजित महेश बाबू साहू, ज्योति अग्रवाल, एकता अग्रवाल, श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, सुरजन राम भगत, ओम चंदेल, मुकेश कुमार रावटे, पवन त्रिपाठी, राजा उपेंद्र बहादुर, राकेश जालान, कौशल सिंह ठाकुर, प्रशांत गुप्ता, शैलेंद्र चतुर्वेदी, की उपस्थिति में किया गया।।
वहीं कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि मानव अधिकार मानवता, समानता, गरिमा का प्रतीक है। भारतीय संविधान ने हर नागरिक को मौलिक अधिकार दिए गए हैं। अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे के पहलू होते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को अपने अधिकारों के प्रति सजग, सचेत रहना चाहिए।।
वहीं पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने संगोष्ठि की आवश्यकता क्यों पड़ती है, कि सवाल के साथ ही मानव अधिकारों का उल्लंघन होने पर अपनी आवाज बुलंद करने कहा। उन्होंने संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों को जानने, समझने और अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन सही ढंग से करने की बात कही गई थी।।।
साथ ही कार्यक्रम में अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने कहा कि मानव अधिकार मनुष्य की गरिमा, कल्याण और विकास पर आधारित है। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें, अधिकारों के साथ कर्तव्य भी निभाएं और देश के कानून का सम्मान करें। उन्होंने मानव अधिकार के उल्लंघन होने पर उसे संरक्षित करने के लिए गठित मानव अधिकार आयोग की भूमिका के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने मानव अधिकार आयोग की अनुशंसा पर जिन बच्चों का आंख कमजोर है, उन्हें कक्षा में सबसे सामने बैठाने एवं नर्सिंग एक्ट बनाए जाने की जानकारी दी। साथ ही गरीब एवं कमजोर वर्गों के लिए राष्ट्रीय, राज्य, उच्च न्यायालय, जिला एवं तालुका स्तर पर संचालित निःशुल्क विधिक सहायता सेवा के बारे में बताया।।।।
इसी तरह मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी महेश बाबू साहू और जिला बार काउंसिल के सचिव अधिवक्ता पवन त्रिपाठी ने भी मानव अधिकार पर अपनी बातें रखी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने आभार व्यक्त किया गया था।।।
वहीं कार्यक्रम में महेश बाबू साहू, ज्योति अग्रवाल, एकता अग्रवाल, श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, सुरजन राम भगत, ओम चंदेल, मुकेश कुमार रावटे, निकिता तिवारी, पवन त्रिपाठी, राजा उपेंद्र बहादुर, राकेश जालान, कौशल सिंह ठाकुर, प्रशांत गुप्ता, शैलेंद्र चतुर्वेदी, मोहम्मद अब्दुल, डॉ राहुल गौतम, सौरभ सिंह, रणछोड़ सिंह सेंगर, सहित अधिवक्तागण, एनसीसी एवं डाइट के विद्यार्थी, मीडिया तथा नागरिकगण उपस्थित थे।




_11zon%20(1).jpg)

0 Comments