जिले में विगत दिनों हुए सोशल मीडिया पर शिक्षक का वीडियो हुआ था वायरल, पीटीआई स्कूल में बैठकर स्वयं कर रहा था स्वीकार, पीटीआई शिक्षक हुआ निलंबित।।
जिले में खबर का हुआ असर, मद्यपान करके शाला आने पर व्यायाम शिक्षक को किया गया निलंबित।।
पेंड्रा। जिले में खबर का असर हुआ है जहां स्कूल में नशे की हालत में आने वाले पीटीआई शिक्षक और उनके जुआ खेलने सहित शराबखोरी की गतिविधियों की ख़बर का बड़ा असर हुआ है। इन अनियमितताओं को अंजाम देने वाले पीटीआई शिक्षक उत्तम सिंह पैकरा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। दरअसल मद्यपान करके शाला आने पर गौरेला विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगीसार के व्यायाम शिक्षक उत्तम सिंह को निलंबित कर दिया गया है।।
यह कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी के द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर ने शिक्षक उत्तम सिंह पैकरा के विरुद्ध निलंबन आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, कई बार चेतावनी और निर्देश दिए जाने के बाद भी कार्य में सुधार न होने तथा गंभीर कदाचार की श्रेणी में पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।।
संयुक्त संचालक कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत उत्तम सिंह पैकरा का निलंबन तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा। वहीं निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गौरेला निर्धारित किया गया है, जहां नियमित उपस्थिति अनिवार्य होगी।।

_11zon%20(1).jpg)

0 Comments