जिले में प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया दौरा कई कार्यक्रमों में लिया भाग, विभागीय की समीक्षा बैठक, विभिन्न विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से की चर्चा, प्रभारी मंत्री ने जिले में दो नई पुलिस चौकियों का किया शुभारंभ

जिले में प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया दौरा कई कार्यक्रमों में लिया भाग, विभागीय की समीक्षा बैठक, विभिन्न विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से की चर्चा।।

प्रभारी मंत्री ने जिले में दो नई पुलिस चौकियों का किया शुभारंभ, जिले में दो नई पुलिस चौकीयो के शुरू होने से कानून व्यवस्था होगी और मजबूत।।

शासन की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचे अंतिम व्यक्ति तक सरकार की है प्राथमिकता, किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा धान, बिचौलियों का नहीं लिया जाएगा धान।।

पेंड्रा। जिले के प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल ने जिले के एक दिवसीय दौरे में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया था। जहां प्रभारी मंत्री ने सर्वप्रथम वे कलेक्टर परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें मंत्री ने विभागवार प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, इसी दिशा में सभी विभाग प्रभावी रूप से कार्य करें।।।

 



वहीं प्रभारी मंत्री ने अपने दौरे के दौरान मंत्री अग्रवाल ने जिले में दो नई पुलिस चौकियों ग्राम कोड़गार एवं सिवनी में चौकिया का उद्घाटन किया गया था। उन्होंने कहा कि नई पुलिस चौकियों के शुरू होने से क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी तथा पुलिस की पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों तक और तेजी से होगी। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने पेंड्रा के धान खरीदी केंद्र पहुंचे। उन्होंने खरीदी केंद्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की समीक्षा की।।


वहीं किसानों से सीधे चर्चा करते हुए उन्होंने पूछा कि कहीं किसी तरह की समस्या या समिति के द्वारा अनावश्यक वसूली तो नहीं की जा रही। किसानों ने खरीदी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। वहीं टोकन की समस्या पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छोटे और सीमांत किसानों को प्राथमिकता देते हुए पहले टोकन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि शासन स्तर से खरीदी लिमिट बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे अगले एक-दो दिनों में खरीदी और तेज हो जाएगी।।


समीक्षा के बाद मंत्री ने सड़क और निर्माण कार्यों को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेंड्रा बाईपास सड़क सहित सभी लंबित प्रस्ताव शीघ्र भेजे जाएं, ताकि आगामी बजट में अधिक से अधिक सड़कें और निर्माण कार्य शामिल किए जा सकें।।


वहीं कटघोरा–पसान–पेंड्रा मार्ग का टेंडर हो चुका है और जल्द निर्माण शुरू होगा। तीन–चार अन्य सड़कों के टेंडर भी जारी हो चुके हैं, जबकि कुछ नए प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं। साथ ही मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में पेंड्रा गौरेला मरवाही में सड़क और आधारभूत संरचना के कार्यों में तेजी आएगी, जिसका लाभ स्थानीय नागरिकों को सीधे मिलेगा।।।


वही प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह विष्णु देव साय की सरकार है जो सभी किसानों का एक-एक दाना धान सरकार खरीदेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से बिचौलियों का धान नहीं लिया जाएगा। बल्कि जो सही में किसान है उन्हीं का धान खरीदा जायेगा।। 

वही इस अवसर पर प्रमुख रूप से मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, समीरा पैकरा, राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, संदीप जायसवाल, मुकेश दुबे, जीवन सिंह राठौर, रितेश फरमानिया, राकेश चतुर्वेदी, नीरज जैन, निर्माण जायसवाल, अंकुर गुप्ता, सौरभ साहू, बृजलाल राठौर, सौरभ बंका, जिले की कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, जिला पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत, ओम चंदेल, मुकेश कुमार रावटे, विक्रांत कुमार अंचल, पवन पैकरा, दीपक बंसल, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिकारी कर्मचारी इस दौरान उपस्थित रहे।।

 

Post a Comment

0 Comments