ओरियंटल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव, बच्चों ने लोगो को जागरूक करने के साथ ही लोककला नृत्य के साथ दी गई प्रस्तुति।।
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले के ओरियंटल पब्लिक स्कूल पेंड्रा में धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा के सेवानिवृत्त मेडिकल ऑफिसर डॉ एस एस मिश्रा, कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव शिक्षण समिति कोरबा के चेयरमैन पीके द्विवेदी, ओरियंटल पब्लिक स्कूल पेंड्रा के डायरेक्टर राजकुमार अग्रवाल, एडमिनिस्टर मुस्कान यादव, प्राचार्य श्रीमती मंजू केसरवानी, कुंजबिहारी तिवारी की उपस्थिति में रखा गया था। इस वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने छत्तीसगढ़ की लोककला, लोक संस्कृति नृत्य प्रस्तुत किया गया था।
साथ ही जिस तरह से वर्तमान समय के परिवेश में सोशल मीडिया की गिरफ्त में आ रहे आजकल के युवाओं और बच्चों की वस्तुस्थिति को बतलाते एवं जागरूक करते हुए बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह से लोग सोशल मीडिया में दिखाई देते हैं और युवा एवं बच्चे विभिन्न तरह की जालसाजों में फंस जाते है। जिसे लेकर नृत्य के माध्यम से जागरूक किया गया था। ताकि इससे लोग जागरूक हो सकें। वहीं इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश चतुर्वेदी, नीरज जैन, सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका, बच्चे एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे थे।।

.jpg)
0 Comments