पत्नी ने आखिर क्यों कर दी पति की हत्या, पति की हुई मौत।।

जिले में विवाद के चलते नाराज पत्नी ने घर मे सो रहे पति को टांगिया मारकर उतारा मौत के घाट।।


(क्राइम खबर)

पेन्ड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले में पति के द्वारा चरित्रशंका को लेकर आए दिन विवाद के चलते नाराज पत्नी ने घर मे सो रहे पति को टांगिया मारकर मौत के घाट उतार दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद काम से घर लौटे बेटे को पूरी घटना की जानकारी दी और थाने पहुचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं दरअसल पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के बघररा गांव के मटियाटोला की है जहाँ पर रहने वाले घोरे लाल पूरी और उसकी पत्नी वेदकुवर पूरी का आए दिन विवाद होता रहता था। पति घोरे लाल हमेशा पत्नी वेद कुँवर पर उसके चरित्रशंका को विवाद करता था। घटना दिवस को घर के पास रहने वाले घनी राम के घर छठी का कार्यक्रम हो रहा था जहाँ दोनो पति पत्नी शामिल हुए और वापस अपने घर आ गए। 

जिसके बाद पति घोरे लाल और पत्नी वेदकुवर का फिर एक बार जमकर विवाद हुआ पति के द्वारा धनीराम के घर आए मेहमानों के साथ पत्नी वेदकुवर के संबंध होने को लेकर शक करने लगा विवाद के बाद पति घोरे लाल घर मे सो गया उसी दौरान नाराज पत्नी घर मे रखे टांगिया से पति घोरेलाल के गले मे दो बार वार किया जिससे वो वही मृत हो गया, और पत्नी घर के सामने जाकर रो रही थी जब उसका बेटा राजकुमार पूरी घर पहुचा तो माँ के द्वारा घटना की जानकारी दी गई तो बेटा घर के अंदर जाकर देखा तो पिता घोरे लाल मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था। जिसके बाद बेटे के द्वारा पूरे घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और माँ को लेकर मरवाही थाने पहुचा जहा पर आरोपी पत्नी के द्वारा पति घोरेलाल की हत्या किए जाने का जुर्म कबूल कर लिया गया। 


फिलहाल मरवाही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।।।पुलिस अधिकारी की माने तो पति के द्वारा चरित्र शंका से परेशान होकर पत्नी ने घर मे सो रहे पति को टांगिया मारकर मौत के घाट उतार दिया। आए दिन पति के द्वारा चरित्र शंका से पत्नी परेशान थी। पति किसी से बात नहीं करने देता था जिससे परेशान होकर यह कदम उठाया और खुद ही थाने आकर इसकी सूचना दी जिस पर पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है।।।

Post a Comment

0 Comments