जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में हुआ जमकर बवाल।।
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गौरेला जनपद के गिरवर गांव स्थित मतदान केंद्र में जमकर बवाल हो गया। जिसके बाद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना केंद्र में गड़बड़ी को लेकर मतगणना स्थल में घुसने का प्रयास करने लगे जिसके बाद किसी भी अप्रिय परिस्तियो को देखते हुए मौके पर पुलिस कप्तान सहित भारी पुलिस बल पहुचकर उपद्रवियों को खदेड़ा गया जिसके बाद काउंटिंग शुरू की गई। दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में सोमवार को हुए मतदान के बाद मतगणना के दौरान गड़बड़ी को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। जिसके बाद प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना स्थल में घुसने की कोशिश करने लगे हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता खुद भारी पुलिस बल के साथ गिरवर गांव स्थित मतदान केंद्र पहुची जिसके बाद उपद्रव मचाने वालो को हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ा गया इस दौरान मुख्य मार्ग पर भी जाम की स्थिति बन गई थी।। वहीं मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्याम मणि बृजलाल राठौर के समर्थकों ने मतगणना को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। वहीं हंगामा शांत होने के बाद देर रात परिणाम जारी किए गए।
साथ ही केंद्र क्रमांक 48 के निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कुछ लोगों ने मतगणना में देरी का आरोप लगाते हुए जल्द परिणाम की मांग को लेकर विरोध किया। तो केंद्र क्रमांक 49 के मतदान अधिकारी के अनुसार पुलिस ने माहौल नियंत्रित किया वहां स्थिति बिगड़ रही थी। वहीं प्रत्याशी के समर्थक बृजलाल सिंह राठौर ने बतलाया कि सरोज संतोष तिवारी प्रत्याशी के लोग अनाधिकृत तरीके से मतगणना स्थल में घुसने की कोशिश कर रहे थे जिसे रोकने के लिए कहा गया था। वही गिरवर गांव के माध्यमिक शाला भवन स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 47, 48 और 49 पर मतदाताओं की अधिक भीड़ के कारण व बेलेट पेपर से मतदान होने की वजह से भी मतदान में देरी हो रही थी। मतदान केंद्र 48 में जब मतगणना शुरू की गई, तब कुछ ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचकर, स्थिति को नियंत्रित किया और भीड़ को भगाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया तब कही जाकर शान्तिपूर्ण मतगणना कराया जा सका।।
1. ""श्रीमती भावना गुप्ता पुलिस अधीक्षक जीपीएम।।""
""वहीं जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि गिरवर गांव संवेदनशील गांव है वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी जिसके बाद हमारी पुलिस टीम मौके पर पहुचकर सभी को वहां से भगाया गया और उसके बाद चुनावी प्रकिया पूरी की गई थी।।""

_11zon%20(1).jpg)
0 Comments