जिला पंचायत प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पुनः गणना करने के संबंध में दिया पत्र।।
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले में जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 4 के कुछ ग्राम पंचायत के बुथ क्रमांक में पुनः गणना करवाने को लेकर जिला पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर को पत्र सौंप कर पुनः गणना की मांग की गई है।दरअसल पूरा मामला जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 का है जहां जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हुआ था जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से जिला पंचायत सदस्य हेतु श्रीमती सरिता राठौर पति विजय राठौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही थी।
जिस पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से जिला पंचायत सदस्य हेतु निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती सरिता राठौर ने जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी को पत्र सौंपते हुए कहा गया है कि मैं जिला पंचायत क्षेत्र में चार से जिला पंचायत सदस्य हेतु प्रत्याशी हूं मेरे उक्त क्षेत्र क्रमांक 4 के कुछ ग्राम पंचायत में मतगणना के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हुई है एवं हमें संदेह है कि उक्त क्षेत्र के अन्य प्रत्याशी के द्वारा हमारे मतगणना में पक्षपात किया गया है।।।
जिस कारण ग्राम पंचायत दोंजरा के बूथ क्रमांक 52, ग्राम पंचायत गिरवर की बूथ क्रमांक 47, 48, 49, ग्राम पंचायत गोरखपुर के बूथ क्रमांक 42 एवं 46, सारबहरा बुथ क्रमांक 72, सेमरा बूथ क्रमांक 82 एवं 84 भदौरा के बूथ क्रमांक 88 के ग्राम पंचायत के बूथ क्रमांक को पर पुनः मतगणना करवाने की मांग की गई है।।

_11zon%20(1).jpg)

0 Comments