कोयले से भरा ट्रेलर जर्जर सड़क होने के चलते अनियत्रित होकर मुख्यमार्ग गया पलट, सड़क पर दोनों ओर से लगभग 4 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम।।
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले को बिलासपुर से जोड़ने वाले आरएमकेके रोड पर एक कोयले से भरा ट्रेलर जर्जर सड़क होने के चलते अनियत्रित होकर मुख्यमार्ग पर ही पलट गया जिससे इस सड़क पर दोनों ओर से लगभग 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसके चलते इस सड़क पर आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। और लोग परेशान होते रहे।।
दरअसल पेंड्रा को बिलासपुर से जोड़ने वाली आरएमकेके रोड इस समय पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और आए दिन सड़क खराब होने के कारण इस सड़क पर सड़क हादसे हो रहे है। आज सुबह लगभग 3 बजे के आसपास भी बंजारी घाट पर कोयले से भरा ट्रेलर जर्जर सड़क होने के कारण सड़क में हो चुके बड़े बड़े गड्डे में पलट गया जिसके चलते चालक बाल बाल बच गया पर कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया।। जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। यह जाम लगभग 4 किलोमीटर तक लगा रहा जिसके चलते भारी वाहन और यात्री बसें बुरी तरह इस जाम में फंसी हुई हैं,
यह सड़क केंवची से रतनपुर नेशनल हाईवे में स्थानांतरित हो गया है और निर्माण कार्य भी कुछ जगहों पर चल रहा है पर ठेकेदार और विभाग के द्वारा यातायात को सुचारू रूप से चालू कर रखने के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्थाएं नहीं दी जा रही है जिसके कारण सड़क पूरी तरह जर्जर हो गया है और लोग लगातार परेशान हो रहे हैं व यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।,, हालांकि पेंड्रा की ओर से बिलासपुर जाने वाले वाहन किसी तरह धीरे धीरे कर छोटी कारों और मोटरसाइकिलों को किसी तरह निकलने की जगह मिली पर बिलासपुर से पेंड्रा की ओर आने वाले लोड वाहन घाट होने और बड़े बड़े गड्डे होने के चलते नही आ पा रहा है जिसके चलते लंबा जाम लगा हुआ है। हालांकि आंशिक रूप से यातायात सुचारू रखने की कोशिश की जा रही है। जर्जर सड़क और जाम के कारण भारी वाहन चालक संघ व राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि स्थानीय प्रशासन स्थिति को सामान्य करने की व्यवस्था जल्द करने की बात कही है।।।।।

_11zon%20(1).jpg)

0 Comments