जिले में रेलवे ट्रेक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका।।
मृतक व्यक्ति की उम्र 30 से 35 साल के बीच होने की आशंका, गौरेला पुलिस शव को कब्जे में लेकर शुरू की मृतक की पतासाजी।।।।
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, जहां अज्ञात व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है।। वही हम आपको बता दें कि मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 30 से 35 के मध्य होने की आशंका है।। फिलहाल गौरेला पुलिस शव को कब्जे में लेकर मृतक की पताशाजी में जुट गई है।।
दरअसल पूरी घटना पेंड्रा रोड सारबहरा रेलवे ट्रैक के मध्य का है जहां पर मडना के पास में स्थित मिलेनियम रेस्टोरेंट के सामने साइड बन्द हो चुके रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। वहीं आसपास के लोगो ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई।। ग्रामीणों की मानें तो मृतक और कही का है और इसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने की वजह से हुई होगी आशंका जताई जा रही है।।।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार मृतक का शरीर रेलवे ट्रैक पर दो भागों में मिला हुआ है।। वही हम आपको बता दें कि मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के मध्य होने की आशंका है।। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में रखा गया है। वहीं गौरेला पुलिस मर्ग कायम कर मामले में मृतक की पताशाजी में जुट गई है।।।।

_11zon%20(1).jpg)

0 Comments