शांतिपूर्ण मनाया गया ईद का त्यौहार, देश में अमन,शांति खुशहाली के लिए मांगी गई दुआएं।।

जिले के पेण्ड्रा में शांतिपूर्ण मनाया गया ईद का त्यौहार, देश में अमन, शांति खुशहाली के लिए मांगी गई दुआएं।।।।

नगर पालिका अध्यक्ष सहित वरिष्ठ जनों ने ईदगाह पहुँचकर दी ईद की बधाई, पेण्ड्रा में आपसी भाईचारे की देखी गई मिशाल।।

पेण्ड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले के पेण्ड्रा में ईद का त्यौहार बड़े ही ख़ुशनुमा माहौल में मनाया गया।पवित्र रमज़ान माह के 30 रोज़े पूरे होने के बाद,ईदगाह में सुबह से नमाजियों का आना शुरू हो गया था ।जामा मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद नसीम ने ईद के विषय में तकरीर की और उसके बाद आलिम अबुजर साहब ने ईद की नमाज अदा कराई। ईद की नमाज के बाद सभी ने हाथ उठाकर आपसी भाईचारे, सौहाद्र ,देश में अमन शांति के लिए दुआ मांगी गई।।

वहीं नमाज व दुआ अदायगी के बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। पेण्ड्रा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राकेश जालान के द्वारा ईद के मौके पर ईदगाह पहुँचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों का मुँह मीठा कराया गया एवं सभी को गले कगकर ईद की बधाई दी। नगर में जो गंगा जमुनी तहजीब पेश की जा रही है, वो प्रदेश ही नही पूरे देश के लिए मिसाल है।।।

इस मौके पर राकेश जालान ने कहा ईद का त्यौहार हम सबको आपसी भाईचारे का संदेश देता है हम सबने इस त्यौहार को साथ मिलकर मनाया। रीयूनियन ग्रुप, सरस्वती शिशु मंदिर पेण्ड्रा के लगभग 40 साल पुराने छात्रों का सेवा कार्य से जुड़ा समूह है। इस ग्रुप के द्वारा भी ईदगाह पर स्टॉल लगाकर मुस्लिम भाइयों को ठंडा जूस पिलाया गया व ईद की बधाई दी गई।।।

वहीं ईद के मौके पर प्रमुख रूप से इमाम हाफिज मोहम्मद नसीम, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान, प्रशांत श्रीवास, अखिलेश नामदेव, दुर्गा पसारी, मदन सोनी, शारदा चरण पसारी, आकाश, सादिक़ खान, रईस खान, मो.यूसुफ सिद्दीकी, आमिर अली, जावेद खान, शाहबाज खान, आशिम मंसूरी, सुहैल खान, अरशद अली, जैद मंसूरी सहित बड़ी संख्या में बुजुर्ग बच्चे एव आमजन शामिल हुए।।

Post a Comment

0 Comments