मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतक के परिवार एवं घायलों को आर्थिक सहायता देने के दिए गए निर्देश।।।
पेंड्रा। जिले में दो दिनों पूर्व हुए सोन नदी पर सड़क दुर्घटना पर दो लोगों की मौत एवं जबकि आठ लोग घायल हो गए थे। जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतक के परिवार एवं घायलों को आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए गए है। दरअसल जिले में दो दिनों पूर्व मनेंद्रगढ़ के ताराबहरा के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर बोलेरो वाहन बिलासपुर में आज होने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मे जाने को निकली थी कि बोलेरो कोटमी पेंड्रा मेन रोड पर सोननदी के ऊपर पहुची ही थी कि अचानक बोलरो चालक का वाहन से नियत्रण हट गया था और बोलेरो गाड़ी नंबर सीजी 16 बी 2307 की बोलोरो सीधे सोननदी से नीचे जा गिरी
इस दौरान पास के पेंड्रा के गांव पंडरीखार की रहने वाली मृतक महिला श्रीमती रमिताबाई पति हरिसिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी पंडरीखार, पेंड्रा जो कि फूल विसर्जित करने के लिए नदी में आई हुई थी और नदी के ऊपर खड़े होकर फूल विसर्जित कर रही थी कि तभी वह भी अनियंत्रित बोलेरो सीजी 16 बी 2307 उसे ठोकर मारते हुए सीधे नदी में जा गिरी हादसे में महिला एवं बोलेरो में सवार व्यक्ति बाबूलाल चौधरी, पिता गोपाल प्रसाद, उम्र 37 वर्ष, निवासी तारबहरा जिला मनेंद्रगढ़, सहित बोलेरो में बैठे दो लोगो की मौत हो गई जबकि वहीं गंभीर रूप से घायलों में गाड़ी का चालक राकेश यादव, निवासी ताराबहरा, जिला मनेंद्रगढ, शिव प्रसाद चेरवा, निवासी ताराबहरा, जिला मनेंद्रगढ, राम प्रसाद सूर्यवंशी, निवासी ताराबहरा, जिला मनेंद्रगढ, धीरसाई पिता बैरागी, निवासी ताराबहरा, जिला मनेंद्रगढ ये लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।।
वहीं आंशिक रूप से घायल राम सकल आयाम, निवासी ताराबहरा, जिला मनेंद्रगढ, भुनेश श्रीवास्तव, निवासी ताराबहरा, जिला मनेंद्रगढ, सुनील साहू, निवासी तारबहारा जिला मनेंद्रगढ, तीरथ प्रसाद, निवासी तारबहारा, जिला मनेंद्रगढ ये आठ लोग घायल हो गए थे। जिसे देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिले के पेंड्रा कोटमी में हुए बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो ग्रामीणों की मृत्यु और आठ ग्रामीणों के घायल होने की खबर पर दुख प्रकट करते हुए शोक प्रकट किया है।।। और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपये, जबकि गंभीर रूप से घायल चार ग्रामीणों को एक लाख रूपये और आंशिक रूप से घायल चार ग्रामीणों को पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। और ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना किया गया है। ताकि घायल जल्द से जल्द ठीक हो सके।।

_11zon%20(1).jpg)

0 Comments