धर्म जागरण के तत्वाधान में आयोजित हनुमंत जन्मोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब, मनमोहक गाजे - बाजे में झूम उठे लोग, आकर्षक झांकिया।।

धर्म जागरण के तत्वाधान में आयोजित हनुमंत जन्मोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब, मनमोहक गाजे - बाजे में झूम उठे लोग, आकर्षक झांकिया , जीवंत रामदरबार बनी आकर्षण का केन्द्र !

पेण्ड्रा। जिले के गौरेला नगर में हनुमान जन्मोत्सव धूम - धाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया था। जिसमें धर्म जागरण की जिला टोली तथा नगर व जिले के सर्वहिन्दु समाज के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस अवसर पर कालों के काल महाकाल गौरा संग नन्दी पर सवार थे तो दूसरी ओर औघड़ नृत्य करते नजर आए , राम जी सीता मैया संग रथ पर सवार दिखाई दिए, नगर में लगभग 20 से ज्यादा प्रमुख स्थानों पर बजरंगी के भक्तों ने भण्डारा का आयोजन किया गया था! 

नगर भ्रमण पश्चात, भारत माता चौक में हनुमान चालीसा तथा राम स्तुति कर कार्यक्रम का समापन किया गया ! उक्त अवसर पर धर्म जागरण जिला संयोजक दीपक शर्मा ने नगर के सनातनी बंधुओं सहित सर्व हिन्दु समाज के लोगों को उक्त आयोजन में सम्पूर्ण समर्पण हेतु आभार ज्ञापित किया।।

इस अवसर पर सुनील सोनी , वरूण मेववानी , अमित सोनी , रितेश गर्ग , अमित तिवारी , मनीष अग्रवाल जी , पुष्पेन्द्र त्रिपाठी , संदीप जायसवाल , संतोष तिवारी , निलेश साहू , शंकर सोनी , पप्पु गुप्ता , मौसम ताम्रकार , कालू शर्मा , प्रशांत शर्मा ,सन्नी आगवानी नीरज जायसवाल , अभिषेक जायसवाल , यश शर्मा , सार्थक मेहता , मोहित सिंह ( मन्नू भाई ) , छबिलाल साहू जी , राहुल अग्रवाल , विकास चक्रधारी , खुनू ठाकुर , राकेश साहू , राहुल जायसवाल , सिद्धु , सचिन जैन , बृजलाल राठौर,,,,इत्यादि व नगर के सभी सनातनी जन एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सभी अनुशांगिक संगठन के लोग उपस्थित थे !।।

Post a Comment

0 Comments