किराना व मनिहारी दुकान में लगी आग, तेजी से फैलते हुए दुकान के बाद घर को भी लिया अपने चपेट में।।

गर्मी में आगजनी की घटनाएं , किराना व मनिहारी दुकान में लगी आग, तेजी से फैलते हुए दुकान के बाद घर को भी लिया अपने चपेट में।।

जिसके चलते लाखो रुपए का नुकसान का जताया जा रहा है अंदेशा, बेटी के शादी के लिए जोड़ा गया दहेज भी आग में पूरी तरह से जलकर हुआ खाक।।

पेंड्रा। ज़िले में गर्मी के शुरुवात होते ही आग लगने की घटना भी लगातार सामने आ रही है। ताजे मामले में देररात पेंड्रा थाना के कोटमी चौकी इलाके में संचालित किराना व मनिहारी दुकान में आग लग गई और आग तेजी से फैलते हुए दुकान के बाद घर को भी पूरी तरह अपने चपेट में ले लिया जिसके चलते लाखो रुपए का नुकसान का अंदेशा है साथ ही बेटी के शादी के लिए जोड़ा गया दहेज भी आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।।

दरअसल गर्मी की शुरुवात होते ही आग लगने की भी घटनाए सामने आने लगती है देररात जिले पेंड्रा के कोटमी चौकी इलाके के पथर्रा गांव में किराने व मनिहारी की दुकान का संचालन करने वाले कन्हैया लाल केवट के घर मे आग लग गई और आग काफी तेजी से दुकान के साथ घर के पीछे स्थित उनके मकान को भी पूरी तरह से अपने चपेट में ले ले लिया।।।

आग से लगने से दुकान के साथ मकान में रखा गया पूरा का पूरा सामान भी जलकर खाक हो गया। वही पीड़ितो की माने तो 4 मई को उनकी बेटी की शादी भी होनी थी जिसके लिए घर वाले दहेज के साथ राशन पानी की भी व्यवस्था कर घर मे रखे थे आग से वो सब भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया। 

फिलहाल आग लगने का शुरुवाती कारण शार्ट सर्किट से ही आग लगने की बात सामने आ रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेट और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर जरूर काबू पा लिया गया पर जब तक सब कुछ आग में जलकर खाक हो गया। फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले में प्रकरण बनाकर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है।। 

Post a Comment

0 Comments