छत्तीसगढ़ के युवा क्रिकेटरों के लिए राष्ट्रीय मंच का सुनहरा मौका, ट्रायल 18 को।।
पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के उभरते क्रिकेट सितारों के लिए एक शानदार अवसर! 50-बॉल्स क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 3सरी जूनियर 50 बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 के लिए खिलाड़ी चयन ट्रायल का आयोजन रॉयल इंडियंस क्रिकेट मैदान गढ़ी-पेण्ड्रा में होने जा रहा है। यह राष्ट्रीय स्तर का लेदर बॉल टूर्नामेंट अंडर-17 आयु वर्ग के युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा देश के सामने चमकाने का अनमोल मंच प्रदान करेगा।।।
ट्रायल का आयोजन 18 अप्रैल 2025, रविवार समय: सुबह 9:00 बजे से स्थान रॉयल इंडियन क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, गढ़ी-पेण्ड्रा, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (छ.ग.), राष्ट्रीय चैंपियनशिप का रोमांच चयनित खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की गौरवशाली टीम का हिस्सा बनकर 2 से 5 मई 2025 तक एकल इंटरनेशनल स्टेडियम, सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला (पंजाब) में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।।।
उक्त ट्रॉयल छत्तीसगढ़ 50 बॉल्स एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जो युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।खिलाड़ियों को टर्फ विकेट पर अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा, जो उनके कौशल को और निखारेगा। यह मंच खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का सुनहरा अवसर है।।।
पात्रता और आवश्यकताएँ:आयु अंडर-17 (1 जनवरी 2008 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी) जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड की फोटोकॉपी, 2 पासपोर्ट साइज फोटो,जन्म प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र क्रिकेट किट ड्रेस कोड: सफेद क्रिकेट ड्रेस (अनिवार्य)मैच का प्रारूप: लेदर बॉल, टर्फ विकेट रजिस्ट्रेशन और संपर्क इच्छुक खिलाड़ी जल्द से जल्द निम्नलिखित नंबरों 9424174291, 9424160379, 9098467511 पर संपर्क करें।

_11zon%20(1).jpg)


0 Comments