ग्रामीण महिला से सहायक शिक्षक के द्वारा छात्रावास में रसोईया के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की गई ठगी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी।।

ग्रामीण महिला से सहायक शिक्षक के द्वारा छात्रावास में रसोईया के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की गई ठगी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी।।

पेंड्रा। जिले में ठगी करने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है लगातार कहीं भगवान के दर्शन करवाने या फिर नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है। जबकि पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है उसके बावजूद भी ठगी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।। दरअसल पूरा मामला जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र का है जहां पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरबहरा गांव के प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक आशीष कुमार स्वर्णकार पर ग्राम बस्ती की रहने वाली महिला आरती रजक पति रमेश कुमार रजक निवासी बगरा गांव से छात्रावास में रसोईया के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख पच्चीस हजार रुपए की ठगी कर लिया गया है। जिसकी शिकायत महिला ने पेंड्रा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। 

वहीं पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा है कि आशीष कुमार स्वर्णकार सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला पीपरबहरा के द्वारा खुद को पीपरबहरा में संचालित बालक आश्रम का आश्रम अधीक्षक बताते हुए खुद को जिले व विभाग के बड़े अधिकारियों से अच्छी जान पहचान और पकड़ होने की बात कहते हुए आश्रम छात्रावासों में रसोईया के खाली पदों पर तत्काल नौकरी लगावा दूंगा कहकर झांसे में ले लिया और नौकरी लगवाने के एवज में 1,25,000 (एक लाख पच्चीस हजार रूपये) कि मांग किये गरीबी व बेरोजगारी की समस्या से परेशान होकर नौकरी की लालच में पीड़िता झांसे में आकर अगस्त 2023 में 1,25,000 (एक लाख पच्चीस हजार रूपये नगद)अपने गांव के रहने वाले राजेन्द्र कुमार ,बेचूलाल रजक के उपस्थित में बगरा गांव के बस स्टैंड में सहायक शिक्षक आशीष को दे दी।।और उसके बाद से काम करवाने को लेकर उनसे सम्पर्क करने का प्रयास करने लगी तो आशीष कुमार स्वर्णकार पीड़िता का मोबाइल नंबर को ही ब्लाक कर दिया जिसके बाद पीड़िता उसके स्कूल पहुच गई तो पता चला कि दोषी सहायक शिक्षक खुद पिछले तीन-चार महिनों के लिए विद्यालय से गायब हो गया है,,और इधर उधर से उसके बारे में पता चला कि वो फर्जी व्यक्ति है जिसके बाद पीड़िता को खुद के ठगी होने का अहसास हुआ । और फिर और जानकारी जुटाई तो पता चला की राजेन्द्र कुमार निवासी सिवनी एवं पिताम्बर रजक निवासी सिवनी से भी आशीष स्वर्णकार ने नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधडी किया है जिसके बाद पीड़िता अपने पैसे को वापस लेने की प्रयास की तो आशीष स्वर्णकार के द्वारा पीड़िता को दो बार फोन पे के माध्यम पांच – पांच हजार रूपया कुल दस हजार रूपया वापस किया है जबकि बचा हुआ 1,15,000/- रूपये को आज तक वापस नही किया है।।जिसके बाद पीड़िता पेंड्रा पेंड्रा थाने पहुंचकर सहायक शिक्षक आशीष कुमार स्वर्णकार के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई पेंड्रा पुलिस ने मामले में पीड़िता की शिकायत पर दोषी सहायक शिक्षक आशीष कुमार स्वर्णकार के खिलाफ 420 धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुड़ गई है बतला दें कि आरोपी आशीष कुमार स्वर्णकार के खिलाफ पहले भी नौकरी लगने के नाम पर ठगी करने के अपराध दर्ज है पर विभागीय कार्यवाही न होने के कारण लगातार आरोपों के हौसले बुलंद है और मामले सामने आ रहे हैं।।। 

Post a Comment

0 Comments