रिहायशी इलाके में स्थित एक जनरल एवं थोक सिजनी स्टोर में देररात लगी भीषण आग।।
आग देखते ही देखते दुकान का ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से लिया अपने चपेट में, शॉर्ट सर्किट से आग लगने का बताया जा रहा है कारण।।
पेंड्रा। जिले के रिहायशी इलाके में स्थित एक जनरल एवं थोक सिजनी स्टोर में देररात भीषण आग गया। जहां आग देखते ही देखते दुकान का ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया। वहीं आग लगने का शुरूवाती कारण शॉर्ट सर्किट बतलाया जा रहा है, हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही फायर विग्रेट की टीम के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया था। आग लगने से लाखो रुपयों के नुकसान की आशंका है।।
गर्मी के शुरू होते ही आग लगने की भी घटनाए सामने आने लगती है, दरअसल पूरी घटना जिले के पेंड्रा के अमरपुर बिलासपुर रोड में स्थित मुख्यमार्ग पर नंदन श्री जनरल मर्चेंट नामक दुकान के ऊपर के हिस्से में भीषण आग लग गई, जहां आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दुकान का ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दुकान के ऊपर के हिस्से में रखा गया सारा का सारा सामान जलकर खाक हो गया।।
हालांकि देररात घटना की सूचना मिलते ही फायर विग्रेट की टीम मौके पर पहुचकर आग बुझाने के काम मे जुटी रही। वहीं हाइड्रा वाहन की मदद से ऊपर के हिस्से का दीवाल तोड़कर आग बुझाने के लिए डाले गए पानी को निकाला गया था। वहीं हम आपको बता दें नंदन श्री जनरल स्टोर में सिजनी सामानों का थोक कारोबार है, हालांकि जो शुरूवाती जानकारी मिली है उसके अनुसार आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है, और आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान की संभावना जतलाई जा रही है।।

.jpg)

0 Comments