जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मिले दुर्गा मंदिर धनपुर ट्रस्ट के पदाधिकारी।।
प्रभारी मंत्री को स्मरण कराया सवा साल बाद भी नहीं मिली तत्कालीन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा घोषित 25 लाख रुपए की राशि।।
जिला स्थापना दिवस एवं अरपा महोत्सव कार्यक्रम में हुई थी श्री आदि शक्ति मां दुर्गा देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट धनपुर को 25 लाख रुपए देने की घोषणा।।
पेंड्रा। जिले के प्रभारी मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल से श्री आदिशक्ति मां दुर्गा देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट धनपुर के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर तत्कालीन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन बृजमोहन अग्रवाल द्वारा धनपुर दुर्गा मंदिर के लिए घोषित 25 लाख रुपए देने की मांग की।।
वहीं ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल के पेंड्रा प्रवास दिनांक 8 मई के दौरान उनसे मिलकर बताया कि 10 फरवरी 2024 को जिला स्थापना एवं अरपा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के तत्कालीन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा श्री आदि शक्ति मां दुर्गा देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट धनपुर के सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की थी जो आज पर्यंत नहीं मिली है जिसके कारण मंदिर का निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है।।।
ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने स्मरण दिलाया कि उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान आप भी उपस्थित थे। ट्रस्ट के पदाधिकारीयों के स्मरण पत्र का संज्ञान लेते हुए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घोषित राशि 25 लाख रुपए शीघ्र छत्तीसगढ़ शासन से दिलाने का आश्वासन दिया है। प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात के दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारी अक्षय नामदेव, सुरेश पांडे, भागवत सिंह मार्को, फलपाल सिंह, गोविंद सिंह इत्यादि उपस्थित थे।।।

_11zon%20(1).jpg)

0 Comments