श्री हनुमान चालीसा पाठ का 108 सप्ताह तक हुए हनुमान पाठ का उद्यापन के साथ हुआ भव्य समापन।।।

जिले में श्री हनुमान चालीसा पाठ का 108 सप्ताह तक हुए हनुमान पाठ का उद्यापन के साथ हुआ भव्य समापन।।। 

आरती, महाआरती, एवं हनुमान चालीसा के साथ हुआ समापन, भव्य झांकी का भी हुआ आयोजन। 

पेंड्रा। जिले में पेंड्रानगर सहित जिले के विभिन्न हनुमान मंदिरो में 108 सप्ताह के दृढ़ संकल्प के साथ श्री हनुमान चालीस पाठ का आयोजन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति ने शुरु किया था।।।।

जिसका समापन मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी श्रीमती कौशिल्या साय, कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के प्रमुख चंद्र शेखर वर्मां, विशिष्ठ अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, तेलघानी बोर्ड मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रवि किरण साहू, देशभक्ति गायिका कवि सिंह, स्वामी परमात्मानंद, आचार्य राकेश महाराज, अतुलेश्वरानंद महाराज, स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज, महानंद महाराज तथा विशेष अतिथि के रुप में विश्व हिंदू परिषद के विभूति भूषण पांडे, घनश्याम चौधरी, बजरंग दल के ऋषि मिश्रा, मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया, विजया उर्मिलिया, डॉ देवेंद्र कौशिक, सरोज पवार, प्रिया त्रिवेदी, की उपस्थिति में मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पेण्ड्रा में भक्ति मय माहौल में श्री हनुमान चालीसा पाठ का 108 वां उद्यापन समारोह, राष्ट्र जागरण हेतू धर्मसभा, भजन संध्या और महा भंडारा के साथ भव्य समापन किया गया था।।।

वहीं समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी श्रीमती कौशिल्या साय जी ने कहा कि हम सनातनी है हमें सनातन धर्म का पालन करना है। इसलिए हमें सनातन रहना होगा। अगर इस संसार में जन्म लिया है तो माता पिता को कन्यादान का अवसर जरूर प्रदान करना।। 

वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि हनुमान चालीसा मां आरती, आरती का पाठ, अपने घर में रोज पाठ करना चाहिए।। धन्य वह धरती मैया है जहां भगवान राम जी हैं, मां नर्मदा मैया है मां गंगा मैया है। वहीं अगर संसार में सबसे बड़ा कोई गुरु है तो वह हमारे माता-पिता है। रोज हमें अपने माता पिता को सुबह उठकर प्रणाम करना हमारा पहला कार्य हैं।। यह माता कौशल्या का प्रदेश है हमारे माताएं बहने हैं। ऐसा हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश है।।।

वहीं स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज ने बताया कि हनुमान चालीसा से लोगों को धार्मिक, सांस्कृतिक परंपरा के तहत मंदिरों से जोड़ा गया। वहीं इसका उद्देश्य हनुमान चालीसा से लोगों को धार्मिक सांस्कृतिक परंपरा के तहत मंदिरों से जोड़ा गया था।। इस समापन कार्यक्रम में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में श्री हनुमान भक्तों ने भजन संध्या का आनंद उठाया था।।।

वहीं इस अवसर पर प्रमुख रूप से जीपीएम जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, डॉ. ललित मखीजा, भाजपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव, गोपाल अग्रवाल, जय प्रकाश शिवदासानी जेठू, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर, बृजलाल राठौर, नीरज जैन, जीवन सिंह राठौर, सचिन तिवारी, ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी, पीयूष गुप्ता, अजय चौधरी, मनीष गुप्ता, आनन्द मिश्रा, सागर पटेल, सरोज पवार,ज्ञानेंद्र उपाध्याय,सुरेश गुप्ता, प्रवीण राय, संतोष तिवारी, जिनेन्द्र शुक्ला, हेमंत पूरी, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, विनय पांडे , शिवम साहू, प्रिया त्रिवेदी, उषा गुप्ता, नवीन विश्वकर्मा, राजा कश्यप, नंदकुमार गुप्ता, रूपेश साहू, शूभम गुप्ता, निखिल परिहार, खूबचंद, भारत, आकाश शर्मा सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे।।। 

Post a Comment

0 Comments