कर्मचारी संघ ने वाइस ऑफ लिटिल चैम्पस कार्यक्रम किया आयोजित, सीनियर ग्रुप में शताक्षी तिवारी सुरों की सरताज बनीं तो जूनियर ग्रुप में आराध्या विश्वकर्मा।।।
25 प्रतिभाशाली प्रतिभागी मेगा फाइनल में मनमोहक दिए प्रस्तुति, संगीत विधा के क्षेत्र में जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है सतत अभ्यास और रियाज से ही व्यक्ति प्रसिद्धि को प्राप्त करता है: एसपी एस.भगत।।
जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस अधीक्षक एस.भगत ने कवि विश्वनाथ सोनी द्वारा लिखित ""किताब ए जिंदगी"" पुस्तक का किया विमोचन।।
पेंड्रा। जिले के शासकीय कर्मचारी प्रतिभा मंच ने वाइस ऑफ लिटिल चैम्पस का आयोजन किया था जिसमें जिले के 25 प्रतिभाशाली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में कर्मचारी प्रतिभा मंच के द्वारा सभी बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने व उनकी प्रतिभाओं में निखार लाने का एक सार्थक प्रयास किया गया है। जिले में कुल 43 बालक बालिकाओं ने जूनियर (6 से 14 वर्ष) और सीनियर(15 से 20 वर्ष) ग्रुप में अपना पंजीयन कराया था।।
जिसमें कुल 39 बच्चों ने आडिशन में भाग लिया जिसमें सलेक्टेड 25 प्रतिभाशाली बच्चों ने गोल्डन कार्ड प्राप्त किया और मेगा फाइनल में अपनी जगह बनाई है।। इस मेगा फाइनल में चयनित हुए जूनियर ग्रुप से वैष्णवी केंवट, हेमकल्याणी, यश भारद्वाज, आरोही श्रीवास, आन्या कश्यप, कृतिका दुबे, देव्यांशी दुबे, स्वास्तिका चटर्जी, आराध्या विश्वकर्मा, मीना बैगा, दीपिका, मोक्ष मिश्रा, ओजस्वी साहू कुल 13 बालक बालिकाएँ शामिल थे।।
तथा सीनियर ग्रुप में चयनित बालक बालिकाओं में संध्या वासुदेव, नंदिनी वासुदेव, राशि कश्यप, शताक्षी तिवारी, गुनगुन गोस्वामी, छवि कुशवाहा, मानवी मिश्रा, उत्कर्ष प्रताप सिंह, दर्शील राज, स्वर्ण दामिनी मसीह, नेहा बुंदेल, इच्छा जायसवाल 12 प्रतिभागी शामिल थे। गायन विधा के क्षेत्र में सीनियर ग्रुप से शास्त्रीय संगीत (गायन व वादन) की सुमधुर प्रस्तुति देकर मरवाही की शताक्षी तिवारी प्रथम स्थान प्राप्तकर सुरों की सरताज बनीं।।।
द्वितीय स्थान पर गुनगुन गोस्वामी मरवाही तथा तृतीय स्थान पर मानवी मिश्रा पेंड्रा रहीं। जूनियर ग्रुप से आराध्या विश्वकर्मा प्रथम स्थान पर रहीं द्वितीय स्थान पर आरोही श्रीवास, स्वास्तिका चटर्जी तथा तृतीय स्थान देव्यांशी दुबे रहीं। इस अवसर पर जिले के कवि विश्वनाथ सोनी द्वारा लिखित पुस्तक ""किताब ए जिंदगी"" का जिले के एस.पी. एस. भगत सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने विमोचन भी किया।।।
प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को मोमेंटो शील्ड व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो शील्ड देकर सांत्वना पुरस्कार से प्रोत्साहित किया गया। पेंड्रा नगर की प्रतिभाशाली बालिका आर्वी तिवारी ने अभिनंदन श्रीराम जी गीत पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया। समिति का उद्देश्य है कि जिले के प्रतिभाशाली बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो और वे बच्चे अपने माता पिता, गाँव, जिले, राज्य तथा अपने देश का नाम रोशन कर सकें। इस जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उसे तराशने और निखारने की जरूरत है।।।
इसी उद्देश्य से इस आयोजन को रखा गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपना स्थान प्राप्त किये। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में उषा पवार, डोमन काछी, राजेंद्र कृष्ण पाण्डेय, नीरज चौधरी, मीनाक्षी केशरवानी मुख्य रूप से शामिल रहे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सुरजन राम भगत, राकेश जालान, राजा उपेन्द्र बहादुर, अमित बैक, अमित सिन्हा, रजनीश तिवारी, गोपेश मनहर मुख्य रूप से उपस्थित थे।।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने कहा कि संगीत विधा के क्षेत्र में यह बच्चों का पहला कार्यक्रम है जिसमें बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है यदि अवसर एवं मंच दिया जाये तो कलाकारों की कला में निखार आता है। संगीत का अभ्यास करना और इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना कोई साधारण कार्य नहीं है सतत अभ्यास और रियाज से ही व्यक्ति प्रसिद्धि को प्राप्त करता है।इन नन्हें मुन्ने बच्चों प्रतिभागियों की प्रतिभा सराहनीय है। संगीत एक सार्वभौमिक कला है जो मानवीय भावनाओं को व्यक्त करने और लोगों को प्रभावित करने की शक्ति रखती है। जीवन में संगीत का महत्वपूर्ण स्थान है यह भावनाओं को व्यक्त करने और समझने का शक्तिशाली माध्यम है।संगीत मस्तिष्क को बेहतर बनाता है और रचनात्मक सोंच को बढ़ावा देता है। कलाकार सही लय ताल सुर सामंजस्य और अभिव्यक्ति को अपनाकर मन को समृद्ध बनाता है व आत्मविश्वास की भावना बढ़ती है।।।।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अमित बेक, सीईओ मुकेश रावटे, डीएसपी निकिता तिवारी, एसडीओपी दीपक मिश्रा, नम्रता शर्मा, देवेंद्र पैकरा, हर्ष छाबरिया, अखिलेश नामदेव, शरद अग्रवाल, श्रीकान्त ताम्रकार, रामजी श्रीवास, रामनिवास तिवारी, मदन सोनी, उज्जवल तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, निर्माण जायसवाल, मोहिनी शंकर तिवारी, कुलदीप शुक्ला, संदीप अग्रवाल, डॉक्टर संजय शर्मा, सचिन तिवारी, प्रकाश रैदास, आकाश राय, अमित शर्मा, डॉक्टर योगेश तिवारी, सत्यनारायण जायसवाल, पीयूष गुप्ता, अजय चौधरी, ओमप्रकाश सोनवानी, बलराम तिवारी, राजकुमार पटेल, जितेंद्र जायसवाल, दिनेश राठौर, संजय सोनी, किरण रघुवंशी परसराम चौधरी, अर्चना गुप्ता, परसराम चौधरी, जबीना खान, लता गोयल, अमिताभ चटर्जी, कैलाश लदेर, राजेश चौधरी,यज्ञनारायण शर्मा,राकेश चौधरी, छोटेलाल वनवासी, महेन्द्र मिश्रा,विश्वनाथ सोनी,कीर्ति खुसरो, विश्वास केशरवानी, बजरंग कश्यप, हेमंत कश्यप, सहित आयोजक मंडल के समस्त सदस्य एवं नगर के प्रबुद्धजन तथा अभिभावकजन उपस्थित रहे।।।










0 Comments