डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन दो का हुआ शुभारंभ, जिले की आठ टीमें ले रही है हिस्सा।।

डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन दो का हुआ शुभारंभ, फिजिकल कालेज खेल मैदान पेण्ड्रा में हुआ, डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन दो का हुआ शुभारंभ, जिले की आठ टीमें ले रही है हिस्सा ।।

खेलने से सरकारी कर्मचारी का तनाव कम होता है, कर्मचारी को दायित्वों के निर्वहन के दौरान तनाव होता है, खेल तनाव प्रबंधन का तरीका है - कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी।।

सभी विभागों में एकता, समन्वय स्थापित करने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए - एसपी एसआर भगत।।

पेण्ड्रा। शिक्षक मैत्री समूह के द्वारा आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल (डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग) क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन दो का शुभारंभ फिजिकल कालेज खेल मैदान पेण्ड्रा में शनिवार को किया गया। इस आयोजन में भाग लेने वाली सभी टीमें जिले के विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों की हैं। उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि, सरकारी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों के निर्वहन के दौरान तनाव महसूस करते हैं। इस तरह का आयोजन तनाव प्रबंधन का तरीका है।।।।


वहीं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, पर्यटन स्थलों, सुशासन त्यौहार के तहत प्रशासन गांव की ओर, हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ना, स्व सहायता समूहों की लखपति दीदी योजना इत्यादि का भी प्रचार प्रसार हो रहा है। जिले के पर्यटन स्थलों के नाम से भी टीम बनाई गई है, जिससे पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार हो सके। यहां बहुत ही सुंदर सुंदर पर्यटन स्थल हैं, जहां विदेशी पर्यटक भी आ रहे हैं।।।



वहीं पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने कहा कि जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों में एकता, समन्वय स्थापित करने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि, इस तरह का आयोजन जन प्रतिनिधियों का भी होना चाहिए।।।

वहीं पहले दिन के मैच के परिणाम पहला मैच बस्तीबगरा विरुद्ध गौरेला फाइटर में गौरेला फाइटर विजयी, दूसरा मैच राजमेरगढ़ विरुद्ध पतगवा पैंथर, राजमेरगढ़ विजयी। तीसरा मैच केवची टस्कर विरुद्ध पेण्ड्रा ईगल, पेण्ड्रा ईगल विजयी, चौथा मैच मरवाही मेवरिक्स विरुद्ध मलनिया मास्टर, मलनिया मास्टर विजयी, पांचवां मैच बस्ती बगरा विरुद्ध पेण्ड्रा ईगल, पेण्ड्रा ईगल की टीम विजयी रही थी।।।


वहीं उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, राकेश जालान, मुकेश दुबे, राकेश चतुर्वेदी, पवन सुल्तानिया, पंकज तिवारी, अखिलेश नामदेव, निर्माण जायसवाल, मुकेश कुमार रावटे, ओम चंदेल, अमित बेक, विक्रांत अंचल, देवेंद्र सिरमौर, आकांक्षा पांडे, हर्ष छाबरिया, पवन पैकरा, अविनाश कुजूर, प्रीति शर्मा, नम्रता शर्मा, डॉ. संजय शर्मा, सत्य नारायण जायसवाल, डॉ. योगेश तिवारी, पीयूष गुप्ता, सौरभ सुल्तानिया, टीका दास मराबी, रिंकू सरदार, बलराम तिवारी, सतीश यादव, विशाल ठाकुर, विक्रांत सिंह, नागेन्द्र सिंह, रितेश सिंह, अंबुज मिश्रा, जितेन्द्र जायसवाल, विनोद तिग्गा, संजय कैवर्त, संजय टांडिया अजय चौधरी, सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।।।।

Post a Comment

0 Comments