जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मरवाही मे शाखकर्तन कार्यशाला हुआ आयोजन।।
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अन्तर्गत संचालित जिला यूनियन मरवाही में आगामी तेन्दूपत्ता सीजन वर्ष 2025 हेतु तेन्दूपत्ता शाखकर्तन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मड़ना काष्ठागार परिसर मे आयोजित किया गया।।।
वहीं इस कार्यशाला मे प्रबंध संचालक रौनक गोयल भा.व.से उपवनण्डलाधिकारी आर. के सिदार, उप प्रबंध संचालक एवं जिला यूनियन के उपाध्यक्ष शिवराम सिंह मार्को एवं संचालक मण्डल के सदस्य गण एवं सभी 16 समिति के प्रबंधक एवं सभी 186 फड़ के फड़मुंशी एवं जनप्रतिनिधि तथा केताप्रतिनिधि एवं शाखकर्तन करने वाले संग्राहक सम्मिलित हुए जिनको तेन्दूपत्ता शाखकर्तन से लेकर भण्डारण तक की जानकारी दी गई इस वर्ष तेन्दूपत्ता का संग्रहण लक्ष्य 22000 मानक बोरा है।।।
जिसके संग्रहण में जिले के 32500 संग्राहकों को 12.10 करोड़ से अधिक का भुगतान किया जाएगा। शाखकर्तन का दर शासन ने इस वर्ष 15/- प्रति मानक बोरा बढ़ाकर 70/-प्रति मानक बोरा कर दिया गया है। जिससे शाखकर्तन करने वाले श्रमिकों को 15.40 लाख का भुगतान किया जाएगा। शाखकर्तन का कार्य एक सप्ताह मे पूर्ण किया जाएगा।जिले का तेन्दूपत्ता उच्च क्वालिटी का है, इसके कारण जिले के समस्त समितियों के तेन्दूपत्ता का अग्रिम विकय हो गया है। जिसकी एक समिति का विक्रय मूल्य 9229/- प्रति मानक बोरा प्राप्त हुआ है।।।

_11zon%20(1).jpg)

0 Comments