जिले की महिला चिकित्सक को आईजीइनटू में किया गया सम्मानित।।
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। महिला दिवस के अवसर पर जीपीएम के जिला अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक को उनके विशेष कार्यो के लिए आज मध्यप्रदेश के आईजीइनटू में सम्मानित किया गया है। महिला डॉक्टर के द्वारा 2023 से अब तक 332 ऑपरेशन और सुरक्षित प्रसव कराया जिसके कारण उन्हें आज सम्मानित किया गया है। आदिवासी बाहुल्य गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के जिला अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अमरीन सबा मालिक को आज उनके बेहतरीन चिकित्सकीय कार्य के लिए मध्यप्रदेश के अमरकंटक स्थित आईजीइनटू (इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी )में महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को सम्मानित किया गया।।
जिसमें जीपीएम जिला अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अमरीन सबा मालिक को उनके बेहतरीन कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। वहीं बतला दे कि जीपीएम में जिले में प्रसव की व्यवस्था नही होने के चलते लोगो को सुरक्षित प्रसव के लिए बिलासपुर का रुख करना पड़ता था पर महिला डॉक्टर की पदस्थापना के बाद उनके द्वारा 2023 से अब तक 332 ऑपरेशन और सुरक्षित प्रसव कराया गया ।। उनके बेहतरीन कार्यो के सम्मानित किया गया है।।

_11zon%20(1).jpg)
0 Comments