जिले में संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर संभाग के सहायक संचालक ने किया औचक निरीक्षण, चार स्कूलों के निरीक्षण में 30 शिक्षक मिले नदारत।।।।
प्राचार्य के कक्ष में लटका मिला ताला, संयुक्त संचालक ने खुद शिक्षकों की सादे कागज में ली उपस्थिति, शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों के व्यवस्था पर उठे सवाल।।।।।
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई संयुक्त संचालक बिलासपुर के औचक निरीक्षण के दौरान जिले के 4 स्कूलों में 30 शिक्षक अनुपस्थित मिले है। संयुक्त संचालक ने चार अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण किया जिसमे शासन द्वारा निर्धारित समय सुबह 10:30 बजे स्कूल पहुंचने पर ज्यादातर विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित मिले,, जबकि मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल पेंड्रा में तो स्कूल के प्राचार्य तक अनुपस्थित थे ना तो उनके ऑफिस का ताला खुला था ना ही किसी भी शिक्षक उपस्थिति ही थे ऐसे में ज्वाइन डायरेक्टर ने खुद सादे पेपर में उपस्थित शिक्षकों की उपस्थित ली।।
दरअसल संयुक्त संचालक बिलासपुर प्रशांत राय ने आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के चार अलग-अलग स्कूलों का औचक निरीक्षण किया,, जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सधवानी, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला पेंड्रा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला पेंड्रा, एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला सरकारी पारा पेंड्रा शामिल है, प्रशांत राय का कहना था कि सबसे सधवानी गांव के हाई स्कूल पहुचे जहा पर 3 शिक्षक ही उन्हें उपस्थित मिले जिसके बाद दो और शिक्षक वहां पहुचे, बाकी सभी को अनुपस्थित कर दिया गया है। जिसके बाद पेंड्रा के मल्टी पर्पज हाई स्कूल में 10 30 बजे पहुचे जहां पर तीन टीचर बैठे हुए थे जहां पर प्राचार्य का कक्ष भी बंद मिला। 12 बजे गर्ल्स स्कूल पहुचे तो प्रिंसिपल सहित तीन टीचर ही मिले जहा पर 20 टीचर अनुपस्थित मिले, सरकारी पारा स्कूल में सीएससी के रूप में सनत कुमार साहू पदस्थ थे वे भी स्कूल से नदारद मिले।। जिसके बाद वहां पर मौजुद हेडमास्टर के द्वारा सनत कुमार साहू को फ़ोन करने पूछा गया कि कहा है तो कहा गया कि वो जो अधिकारी आए है उनसे कह दीजिये की किताब लेने बीआरसी गए हुए है। पर संयुक्त संचालक के द्वारा बीआरसी से किताबे बाटे जाने की जानकारी लेने पर पता चला कि कोई भी किताबे नही बाटी जा रही है सनत कुमार साहू झूठ बोल रहे है।।।।
वहीं बीआरसी से कोई भी किताबें नही बाटी जा रही है। जीपीएम ज़िले में 4 स्कूलों से प्राचार्य सहित 30 शिक्षक अनुपस्थित मिले। जिसे लेकर संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने अफसोस जतलाया है। इस तरह शिक्षकों का अनुपस्थित मिलना पूरे शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है, क्योंकि यहां जिला शिक्षा अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी के साथ अन्य शिक्षा विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद हैं ऐसे में शहर के अंदर के स्कूलों में शिक्षकों का इस तरह उपस्थित रहना यह भी बताने के लिए काफी है कि दूरस्थ इलाकों में लग रहे स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था कैसी होगी। संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग का कहना है की नियमतः सभी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के बाद जवाब मिलने के पश्चात संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी के वेतन काटे जाने की बात कही है।।।।

_11zon%20(1).jpg)

0 Comments