बायपास सड़क को लेकर हुई बैठक, विभिन्न विषय पर हुई चर्चा।।

बायपास सड़क को लेकर हुई बैठक, विभिन्न विषय पर हुई चर्चा।।

पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। आठ साल से भी अधिक समय पहले सरकार ने अमरपुर से सेमरा, और सेमरा तिराहा से दुबटीया तिराहा तक बायपास सड़क निर्माण के लिए कुड़कई, तेंदूपारा, चौबेपारा, बंधी और अड़भार होते हुए तथा सेमरा से अमरपुर तक भूमि अधिग्रहण किया था। लेकिन न तो किसानों को अब तक मुआवजा मिला और न ही निर्माण कार्य शुरू हुआ। आखिर न्याय कब मिलेगा?

इस लंबे समय से चले आ रहे अन्याय के खिलाफ अब किसान अपनी आवाज बुलंद करने के लिए तैयार हैं। वे जेएन मंच के बैनर तले प्रदर्शन करेंगे, जिसका नेतृत्व नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष और जेए मंच के संयोजक इकबाल सिंह कर रहे हैं। वहीं अमरपुर में संतोष पटेल के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन किसानों ने भाग लिया, जो पिछले आठ वर्षों से मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस बैठक में किसानों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।।।

कृषक समुदाय ने सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है ताकि इस मुद्दे का समाधान हो और किसानों को उनका मुआवजा एवं विकास का वादा पूरा किया जा सके। वहीं इस बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में दामोदर परदेसी (अमरपुर सरपंच), संतोष पटेल, राजेश्वर सिंह, रामजी गौतम, सार्थक गुप्ता (छात्र नेता), सीताराम यादव, विकास गुप्ता, रामजी पटेल, टेसू पटेल, शिवम साहू, बलराम जोशी, लक्ष्मीधर यादव, विनय पांडेय, सन्नी पटेल, भीम यादव और जीवन पटेल शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments