फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित, निलंबन मामले में होगी जांच, कमेटी कितने दिन में देगी जांच रिपोर्ट।।

जिले में निलंबन मामले में होगी जांच, 3 सदस्यीय टीम की गई गठित, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित, कमेटी 3 दिन में देगी जांच रिपोर्ट।।

कमेटी में संयोजक, सदस्य, महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी है टीम में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित, निलंबन मामले में होगी जांच, कमेटी कितने दिन में देगी जांच रिपोर्ट।।।।

पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव जरिता लैतफलांग की अनुशंसा पर नगर पालिका पेंड्रा के अधिकृत प्रत्याशी रहे पंकज तिवारी के निलबंन मामले में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की गई है। जहां टीम में तीन सदस्यों को रखा गया है जो कि तीन दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन संगठन को देगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव जरिता लैतफलांग अपने एक दिवसीय दौरे में मरवाही पहुची हुई थी। 

जहां पर कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वे शामिल हुई और पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से चर्चा परिचर्चा की इस दौरान नगर पालिका परिषद पेंड्रा से नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रहे पंकज तिवारी के द्वारा उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निलबिंत कर दिया गया था। 

जिसे लेकर लैत फलांग ने इस मामले को पार्टी का अंतरिम मामला बतलाया है हालांकि लैतफलांग ने पंकज तिवारी के निलबंन मामले में अनुशंसा पर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की है।। जिसमें कमेटी में विनोद चन्द्राकर पूर्व विधायक को संयोजक, भुनेश्वर बघेल पूर्व विधायक को सदस्य, दीपक दुबे महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी शामिल है। और यह टीम तीन दिन के अंदर गौरेला पेंड्रा जिले का दौरा कर इस मामले में जांच रिपोर्ट सौपेगी। 

वहीं हम आपको बता दे कि नगरीय निकाय चुनाव में पेंड्रा नगर पालिका परिषद से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रहे पंकज तिवारी को निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान जो कि अब कांग्रेस पार्टी में है उन्होंने 199 वोटों से हरा दिया था। जिसके बाद अनुशासन हीनता का आरोप लगाते हुए पंकज तिवारी को जिला संगठन की अनुशंसा पर पार्टी से छह साल के लिए निलबिंत कर दिया गया था।।

Post a Comment

0 Comments